scorecardresearch
 

चलती कार में ड्राइविंग सीट पर पत्नी संग रोमांस, IRS अफसर ने कही ये बात

चलती कार में ड्राइविंग सीट पर पत्नी संग रोमांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ था. अब इस कार चालक पर कार्रवाई की गई है. वहीं एक IRS अफसर ने इस मसले पर ट्वीट कर स्टंट को खतरनाक बताया और कहा कि कभी भी दुर्घटना हो सकती थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर का ध्यान सड़क पर नहीं है.

Advertisement
X
चलती कार में ड्राइविंग सीट पर रोमांस
चलती कार में ड्राइविंग सीट पर रोमांस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स चलती कार में ड्राइविंग सीट पर बैठकर पत्नी संग रोमांस कर रहा है. वीडियो देख लोग इसलिए इतनी हैरानी जता रहे हैं, क्योंकि ऐसा चलती गाड़ी में किया गया है. इस दौरान 'सुरीली अंखियों' वाला गाना बजता है. गाड़ी में बनाया गया ये रील सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है. अब इस पर आईआरएस अफसर देव प्रकाश मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें, वह राजस्व विभाग में एडिशनल कमिशनर के पद पर तैनात हैं.  

उन्होंने इस खबर से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'ये रील क्या नहीं कराती. थोड़ी सी लापरवाही से गाड़ी सड़क से उतर सकती है, सामने किसी को टक्कर मार सकती है लेकिन इनको तो रील बनाने से मतलब है.' उनके इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. 

IRS अफसर ने किया ट्वीट

एक यूजर ने कहा, 'हां सही कहा ये बीमारी की तरह हैं. यहां तक की कुछ सरकारी अफसर चुनावी ड्यूटी दौरों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के समय भी रील्स बनाने से नहीं चूकते!'

युवक का सपोर्ट कर रहे लोग

एक अन्य यूजर ने कहा, 'ड्राइवर लेस कार से आने-जाने से तनाव को कम किया जा सकता है, ये कार दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकती हैं और यात्रा को अधिक टिकाऊ बना सकती हैं. लेकिन आलोचना कभी बंद नहीं होगी.' तीसरे यूजर ने कहा, 'सर, ये पागल होते हैं, जो सोशल मीडिया की दुनिया मे ही रहते हैं. महवा मे बहुत हैं.' बता दें कि कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) यानी ऑटो मोड पर डालकर रील बनाई गई थी.

Advertisement

कुछ यूजर्स ने ये बताया कि यह ऑटोमेटिक मोड में चल रही कार है, जबकि कुछ ने कहा कि पत्नी को तो उतार देता, उसका जीवन क्यों खतरे में डाल रहा है. बता दें, ये मामला राजस्थान के सवाई माधोपुर का है. गाड़ी में बैठे युवक ने बाद में माफी मांग ली.

Instagram का अपने यूजर्स को दिवाली गिफ्ट, अब रील से करें बंपर कमाई

Advertisement
Advertisement