सोशल मीडिया पर हमेशा ही खासा एक्टिव रहने वाले आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा अकसर अपनी तस्वीरें लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं. उनके फॉलोअर्स उनके पोस्ट पर तेजी से रिएक्ट भी करते हैं. हाल में जब उन्होंने अपनी मम्मी के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया तो लोग देखते रह गए. इस वीडियो में मां बेटे का प्यारा बांड देखने को मिल रहा है.
'सावन का महीना, और...'
नवनीत सिकेरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि सावन का महीना, और मम्मी के साथ हंसी मजाक... मेरी दो सबसे मनचाही चीजें. इसके साख उन्होंने लिखा हैशटैग मॉम.
मां के साथ किया प्रैंक
इस वीडियो में नवनीत ने रॉकिंग चेयर पर बैठी है और वे उनकी कुर्सी को झुलाते हुए कहते हैं- सावन का महीना, सावन का झूला.. पवन करे शोर.... इस कर्सी के बिल्कुल जमीन तक छुला देते हैं और उन्हें गिराने की एक्टिंग करते हैं. इसके बाद वे अपने मां को गुदगुदी कर देते हैं. उनकी इस हरकत पर मां खिलखिलाकर हंसने लगती हैं.
'कभी मां ने आपको इसी तरह झुलाया होगा'
इसके बाद नवनीत खुद भी हंसने लगते हैं. नवनीत के घर का ये वीडियो उन्होंने शेयर किया तो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक शख्स ने लिखा- ये कितना प्यारा वीडियो है, कभी आपकी मां ने आपको इसी तरह झुलाया होगा तो आज आप उन्हें उतना ही प्यार से झुला रहे हैं.
'मेरी मां होती तो डंडे मारती'
एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- सर समय बदलता है जज्बात नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मेरी मां होती तो डंडे मारती और शैतानी का भूत उतार देती. हालांकि इसका भी अपना आनंद होता. सचमुच मां जैसा तो दुनिया में कोई नहीं होता है.