scorecardresearch
 

शेर को खाना डालने गया था शख्स, खुद ही 'निवाला' बन गया...

जापान के एक सफारी पार्क में अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है. 53 साल के अनुभवी जू-कीपर केनिची काटो शेर के पिंजरे में बेहोश पाया गया उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था. सफारी पार्क द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर वो बताया जो चौंकाने वाला था.

Advertisement
X
जापान में जो शेर ने जू कीपर के साथ किया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी
जापान में जो शेर ने जू कीपर के साथ किया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी

कंटेंट को 'वायरल' किये जाने के इस दौर में, इंस्टाग्राम-फेसबुक से लेकर ट्विटर तक ऐसे कई वीडियोज हमारे सामने हैं. जहां हम ज़ू-कीपर्स को खतरनाक जानवरों के साथ मौज मस्ती करते हुए देखते हैं. ज़ू-कीपर्स के ये हैरतअंगेज कारनामे जब हम स्क्रीन पर देखते हैं तो बड़ा मजा आता है. लेकिन ऐसे कृत्यों के पीछे कितनी चुनौतियां और किस हद तक जान का जोखिम है. शायद ही कभी हमने इस सवाल पर गौर किया हो. जवाब हमें जापान से मिला है जहां खाना देने के लिए शेर के बाड़े में घुसे ज़ू कीपर को शेर ने बेरहमी से मार डाला. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और बताया कि गंभीर चोटें 53 साल के जू-कीपर केनिची काटो की मौत का कारण बनी हैं.

काटो. जापान के फुकुशिमा में तोहोकू सफारी पार्क में काम करता था. बीते दिन उसे शेर के बाड़े में बेहोश पाया गया जहां उसकी गर्दन से काफी खून बह रहा था. चिड़ियाघर प्रशासन ने काटो को आनन् फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कार्यया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एएफपी से बात करते हुए लोकल पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि, शुरुआती तफ्तीश में पता चला था कि काटो  बाड़े में आकर शेर को खाना खिला रहा था." पार्क के अधिकारियों के मुताबिक, काटो शेर को भोजन देकर पिंजरे में वापस बंद करने का प्रयास कर रहा था. माना जा रहा है कि काटो पिंजड़े का ददरवाजा बंद करने में नाकाम हुआ, जिसके बाद शेर को मौका मिला और उसने हमला कर काटो की जान ले ली.

Advertisement

तोहोकू सफ़ारी पार्क के वाइस प्रेसिडेंट नोरिचिका कुमाकुबो ने मामले पर सफारी पार्क का पक्ष रखते हए कहा कि शेरों को खाना खिलते वक़्त हम पहले दरवाज़ा खोलते हैं, और भोजन रखते हैं. एक बार भोजन रखने के बाद, दरवाज़ा बंद कर दिया जाता है और ताला लगा दिया जाता है". काटो के मामले पर बात करते हुए कुमाकुबो ने कहा कि इस मामले में दरवाज़ा खुला रह गया था और फिर शेर ने हमला कर दिया जिसका सीसीटीवी फुटेज आ गया है.

 मामले में सफारी पार्क ने काटो के परिवार से माफ़ी मांगी है और कहा है कि हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय करेंगे. ध्यान रहे कि काटो 27 सालों से तोहोकू सफारी पार्क में काम कर रहा था और उसे शेर, बाघ और भालू जैसे जानवरों से निपटने का अनुभव था.

पार्क के वाइस प्रेसिडेंट नोरिचिका कुमाकुबोने ने ये भी कहा कि पार्क तब तक बंद रहेगा जब तक ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के प्रबंध नहीं किये जाते. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement