नियम हमें कई खतरों से सावधान करते हैं और बेवजह की परेशानी से बचाते हैं. यदि हम नियमों या गाइडलाइन्स को नजरअंदाज करें तो क्या होता है? इसे हम ब्राजील के एक मामले से समझ सकते हैं. ब्राज़ील में बच्चों के फ़ेरिस व्हील से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है. 49 साल की मारिया डो कार्मो जमीन पर लोगों से बातचीत कर ही रही थी कि झूले को मैनुअली चला दिया गया जिससे बाद वो एक लोहे की पट्टी से टकराई और नीचे गिर गई. महिला की इस हालत पर उसे तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई लेकिन सारे प्रयास नाकाम हुए और महिला की मौत हो गई.
फ़ेरिस व्हील, जिसे एक स्थानीय रेस्तरां के प्ले ग्राउंड में लगाया गया था अब जांच के दायरे में है. कहा जा रहा है कि इसे पांच से दस साल तक की उम्र के बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाया था.
रेस्तरां के मालिकों में से एक, यूरी विएरा ने ब्राज़ीलियाई समाचार आउटलेट G1 को बताया कि फ़ेरिस व्हील बेंचों में सेफ्टी लॉक थे लेकिन ये केवल बच्चों के लिए थे. रेस्तरां वैध संचालन लाइसेंस के साथ नौ साल से खुला है, लेकिन मामले में रोचक ये है कि इसमें फेरिस व्हील शामिल नहीं है.
हादसे पर अपना पक्ष रखते हुए फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि फ़ेरिस व्हील की जांच करना उनका काम नहीं है. लेफ्टिनेंट माथियस वायोल नाम के ऑफिसर ने बताया कि यह रेस्तरां के मालिकों और टेक्निकल बॉस पर निर्भर था कि वे इसकी जांच सही इंजीनियरिंग काउंसिल से कराएं.
विएरा ने स्वीकार किया कि उनके पास फ़ेरिस व्हील और प्ले ग्राउंड का लाइसेंस नहीं है. साथ ही उसने ये भी जानकारी दी कि जिस समय ये हादसा हुआ वह डिलीवरी में व्यस्त था और उसके पिता मौके पर मौजूद थे. विएरा ने ये भी बताया कि हमने वास्तव में उसे फेरिस व्हील से गिरते नहीं देखा. जब मैं वहां पहुंचा तो वो ज़मीन पर गिरी हुई थी.
बहरहाल ये कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का एक्सीडेंट हमारे सामने आया है. पूर्व में भी ऐसे तमाम मामले सामने आ चुके हैं जहां एक छोटी सी लापरवाही के कारण किसी की जान चली गई.