scorecardresearch
 

अब चोकोबार आईसक्रीम के बना दिए पकोड़े, लोगों ने कहा- ये धरती खत्म क्यों नहीं हो जाती

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है. इस वीडियो में एक शख्स आइसक्रीम के पकौड़े तल रहा है.वह इसे बिल्कुल उसी तरह से बना रहा है जैसे आम पकौड़े बनाए जाते हैं. सामने एक गरम तेल से भरी कड़ाही है और साथ ही बेसन का घोल भी है.

Advertisement
X
Photo Credit-@desimojito
Photo Credit-@desimojito

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आता है. इनमें से ज्यादातर वीडियो में लोग अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम की दुनिया में सर आंखों पर रखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे, 'यह कैसे मुमकिन है?'

दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स आइसक्रीम के पकौड़े तल रहा है. वह इसे बिल्कुल उसी तरह से बना रहा है जैसे आम पकौड़े बनाए जाते हैं. सामने एक गरम तेल से भरी कड़ाही है और साथ ही बेसन का घोल भी है..उसने चोकाबार आइसक्रीम के स्कूप्स लिए और उन पर बेसन का घोल लगाया, फिर इन बेसन लगी आइसक्रीम के स्कूप्स को गरम तेल में तला गया. हैरानी की बात यह है कि ये आइसक्रीम के पकौड़े आम पकौड़ों की तरह कुरकुरे लग रहे थे.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़


इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट एक्स पर @desimojito नामक पेज से शेयर किया गया है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. किसी का कहना है कि यह देखने के बाद धरती पर रहने का हक नहीं है.अब हमें धरती छोड़ देना चाहिए. एक यूजर का कहना है कि ऐसे करने वाले को मास्टरशेफ में अपना टैलेंट दिखाना चाहिए. लेकिन कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि यह खाना कैसे होगा, क्या वाकई में यह स्वादिष्ट होगा? किसी के मुताबिक, ऐसे करने वाले को जेल में भेज देना चाहिए. वहीं किसी का कहना है ये सब क्या हो रहा है, ये धरती खत्म क्यों नहीं हो जाती.

Advertisement

रील की दुनिया में छाया है अजीबोगरीब पकौड़ों का ट्रेंड

यह पहली बार नहीं है कि ऐसे अजीबोगरीब पकौड़े वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी किसी ने गुलाब का पकौड़ा बनाया है, तो किसी ने पारले जी बिस्किट के पकौड़े. और अब, कुल्फी के पकौड़े भी इस अनोखे ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं. सोशल मीडिया पर इन अजीबोगरीब पकौड़ों का ट्रेंड तेजी से छा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement