scorecardresearch
 

'बेटी 5वीं में है, IAS बनाना है', पिता ने अफसर को भेजा मैसेज, हुआ वायरल

गाइडेंस मांगते एक शख्स का पर्सनल मैसेज IAS ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दिया. जिसपर लोग अपनी राय देने लग गए. इसमें कई IAS और IPS भी शामिल हैं.

Advertisement
X
अपनी मां के साथ IAS अवनीश शरण (Credit- Awanish Sharan/Twitter)
अपनी मां के साथ IAS अवनीश शरण (Credit- Awanish Sharan/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IAS के पोस्ट पर लोगों ने शख्स को दी नसीहत
  • शख्स ने IAS से बेटी के लिए मांगा था गाइडेंस

एक शख्स ने IAS अफसर को पर्सनल मैसेज किया. जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर दिया. जिसके बाद लोग शख्स को नसीहत देने लगे और ताने मारने लगे.

IAS ने ट्वीट कर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें एक बाप ने अपनी बच्ची को लेकर IAS से राय मांगी थी. मैसेज में लिखा था- 'गुड इवनिंग सर. मेरी बेटी 5वीं क्लास में है. मैं उसे IAS ऑफिसर बनाना चाहता हूं.'

'मैं उसके लिए स्टडी का एनवायरनमेंट कैसे बनाऊं इसे लेकर मुझे कृपया गाइड करें. उसे किताबें पसंद है. कृपया बुक्स को लेकर गाइड करें ताकि वह अपना ज्ञान बढ़ा सके. आपके गाइडेंस की आवश्यकता है.'

स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए IAS ने लिखा- मैं इस मैसेज का क्या रिप्लाई दूं? जिसके बाद लोग इसे लेकर अपनी अलग-अलग राय रखने लगे. कुछ लोग बच्ची को आजादी देने की मांग करते दिखे वहीं कुछ उन्हें ताने मारते दिखे.

पोस्ट को शेयर करते हुए महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल IG कृष्ण प्रकाश ने लिखा- अपने बच्चों को उनका बचपन जीने दें. अक्सर हम अपने बच्चों पर अपने सपने का बोझ डाल देते हैं. उन्हें अपना बचपन जीने दें, खुले आसमां में उड़ने दें...अभी से उनकी उड़ान मत तय कीजिये...

Advertisement

पोस्ट पर एक IAS राम प्रकाश ने लिखा- सर, कह दीजिए कि तब तक आईएएस सेवा रहेगा या नहीं, ये कहना ही मुश्किल है.

एक दूसरे यूजर ने लिखा- वे लोग ऑलरेडी लेट हो चुके हैं. तीसरे ने लिखा- ‘मैं उसे IAS ऑफिसर बनाना चाहता हूं’ यह काम नहीं करता है... अपनी बेटी को पंख दो और उसे खुद डिसाइड करने दो कि वह क्या बनना चाहती है. पोस्ट को शेयर करते हुए एक और यूजर ने लिखा- रहम करो बच्ची पर थोड़ा...

comments IAS

अवनीश शरण 2009 बैच के IAS ऑफिसर हैं. उनका कैडर छत्तीसगढ़ है. अवनीश को ट्विटर पर करीब 4 लाख लोग फॉलो करते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

Advertisement
Advertisement