scorecardresearch
 

पत्नी घमंडी ना हो जाए... इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!

2 अरब की लॉटरी जीतने वाले शख्स को लगा कि जब उसके घर वालों को ये बात पता चलेगी, तो वे घमंडी और आलसी बन सकते हैं. इसीलिए उसने अरबपति बनने की बात पत्नी-बच्चों तक को नहीं बताई. यह पूछे जाने पर कि वह इन पैसों को कैसे खर्च करेगा, शख्स ने कहा- मैंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है.

Advertisement
X
शख्स को 2 अरब रुपये की लॉटरी लगी थी (सांकेतिक फोटो- गेटी)
शख्स को 2 अरब रुपये की लॉटरी लगी थी (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक शख्स रातोंरात अरबपति बन गया. उसके खाते में 200 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आ गई. मगर इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद भी उसने अपने घर वालों को ये बात नहीं बताई. शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों तक से ये बात छिपाए रखी. अरबों रुपये के मालिक बने इस शख्स ने खुद इसके पीछे की दिलचस्प वजह बताई है. 

दरअसल, शख्स को लगा कि जब उसके घर वालों को ये बात पता चलेगी कि उसने 2 अरब रुपये की लॉटरी जीत ली है, तो वे घमंडी और आलसी बन सकते हैं. इसीलिए उसने अरबपति बनने की बात पत्नी-बच्चों तक को नहीं बताई. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी चीन के गुआंग्शी ज़ुआंग प्रांत में रहने वाले इस शख्स ने लॉटरी में 220 मिलियन युआन यानी करीब 2 अरब 50 करोड़ रुपये जीते हैं. उसने 40 लॉटरी टिकट खरीदे थे, जिनमें से 7 टिकट में उसे इनाम लगा. प्रति टिकट विजेता को 5.48 मिलियन युआन का भुगतान किया गया.  

बताया गया कि शख्स ने 24 अक्टूबर को अपनी इनामी राशि गुआंग्शी वेलफेयर लॉटरी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर से कलेक्ट कर ली है. इनाम की रकम मिलने के बाद उसने चैरिटी के लिए 5 मिलियन युआन (15 करोड़ रुपये) दान कर दिए. 

Advertisement

पत्नी और बच्चों से क्यों छिपाई ये बात? 

इनाम की रकम लेने के दौरान शख्स ने एक कार्टून वाली पोशाक पहन रखी थी, ताकि घरवाले या परिचित लोग उसे पहचान न सकें. इनाम जीतने के बाद शख्स बेहद खुश था. उसने कहा- मैं वह अपने उत्साह को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था. मैंने अपने परिवार या दोस्तों को इस बारे में नहीं बताया. यहां तक की पत्नी और बच्चों को भी नहीं, क्योंकि मुझे चिंता है कि पता चलने के बाद वे अन्य लोगों से खुद को श्रेष्ठ महसूस कर सकते हैं और भविष्य में कड़ी मेहनत या पढ़ाई नहीं करेंगे.

कार्टून कास्ट्यूम पहन इनाम लेने पहुंचा शख्स (Pic- Baidu)

यह पूछे जाने पर कि वह इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगे और इन पैसों को कैसे खर्च करेंगे, शख्स ने कहा- मैंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है. पैसों का उपयोग कहां और कैसे किया जाए इसकी योजना बनाने में कुछ समय लगेगा. फिलहाल, 5 मिलियन युआन दान करने और 43 मिलियन युआन टैक्स काटने के बाद शख्स 171 मिलियन युआन (1 अरब 93 करोड़ रुपये) घर ले गया. 

कचरा बीनने वाली महिला की शख्स ने यूं की मदद, देखें दिल छूने वाला Video

Advertisement
Advertisement