scorecardresearch
 

महिलाओं के हजारों नेकेड फोटो मिले, मैंने नष्ट किए- सेलिब्रेटी की विधवा पत्नी

Secrets of Playboy डॉक्‍युमेंट्री में एडल्ट मैगजीन प्‍लेबॉय के फाउंडर रहे ह्यू हेफनर पर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

Advertisement
X
Hugh Hefner, Crystal Hefner (Getty)
Hugh Hefner, Crystal Hefner (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्‍लेबॉय के फाउंडर रहे ह्यू हेफनर पर आई है डॉक्‍युमेंट्री
  • डॉक्‍युमेंट्री में कई महिलाओं ने लगाए हैं आरोप

Playboy एडल्ट मैगजीन के फाउंडर रहे ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) पर आई डॉक्‍युमेंटरी Secrets of Playboy में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. ये डॉक्‍युमेंट्री 10 पार्ट में हैं. हेफनर का साल 2017 में 91 साल की उम्र में निधन हुआ था. 

ह्यू हेफनर की विधवा क्रिस्‍टल हेफनर ने भी उनको लेकर चौंकाने वाली बात शेयर की है. उन्‍होंने दावा किया है कि ह्यू हेफनर ने महिलाओं के हजारों नग्‍न फोटो डिस्पोजेबल कैमरों से ली  थीं. क्रिस्‍टल ने कहा कि उन्‍होंने खुद इन फोटोज को नष्‍ट किया था. 35 साल की क्रिस्‍टल हेफनर की ह्यू हेफनर से शादी साल 2012 में हुई थी.

हेफनर की गर्लफ्रेंड रहीं 42 साल की होली मेडिसन (Holly Madison) ने भी कई खुलासे किए हैं. होली 2001 से लेकर 2008 के बीच ह्यू हेफनर (Hugh Hefner) के साथ थीं. उन्‍होंने दावा किया कि वह Playboy Mansion में इसलिए रहीं क्‍योंकि उनको लगता था कि ह्यू हेफनर उनके फोटो पब्लिश कर देंगे.

होली ने ये भी कहा कि उनकी जानकारी के बिना उनके सेक्‍स टेप बनाए गए. मेडिसन ने ये भी कहा कि कई महिलाओं को ब्रेन वॉश किया गया. वहीं क्रिस्‍टल ने बताया कि उन्हें होली मेडिसन के भी फोटो मिले थे. उन सभी फोटो को उन्होंने नष्ट कर दिया था. इनमें कई दूसरी महिलाओं के भी फोटो थे.

Advertisement

मेडिसन ने बताया कि वह साल 2000 में Playboy mansion पहुंच गई थीं. इस दौरान वह हेफनर की सबसे खास गर्लफ्रेंड बन गई थीं.  

डॉक्‍युमेंट्री में हेफनर की एक और गर्लफ्रेंड रहीं Sondra Theodore ने दावा किया कि हमेशा वह महिलाओं के टेप बनाते थे. कई बार तो वह महिलाओं की अनुमति भी नहीं लेते थे. Sondra Theodore ने कहा कि उन्‍होंने खुद का भी वीडियो टेप देखा था. Sondra Theodore साल 1976 से लेकर 1981 के बीच उनकी गर्लफ्रेंड रही थीं.

बेटे ने किया बचाव 
वहीं हेफनर के बेटे कूपर हेफनर ने कहा कि जो भी कहानी डॉक्‍युमेंट्री में बताई गई है, वह बदला लेने के लिए है. उन्‍होंने कहा कि मेरे पिता झूठे नहीं थे. हां वह गैर पंरपरागत थे, वह स्‍वभाव से साहसी और लोगों की देखभाल करने वाले थे. ये जो कहानियां बताई जा रही हैं, वह केवल बदला लेने के लिए हैं.

1953 में शुरू हुई थी प्‍लेबॉय मैग्‍जीन 
हेफनर ने साल 1953 में 27 साल की उम्र में प्‍लेबॉय मैग्‍जीन का पहला एडिशन लॉन्‍च किया था. उस मैग्‍जीन के कवर पेज पर मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) थीं. पहले एडिशन की 50 हजार कॉपी बिकी थी. साल 1970 तक प्‍लेबॉय की 70 लाख से ज्‍यादा कॉपी एक महीने में बिकने लगी थीं. इस दौरान उन्‍होंने कई प्‍लेबॉय क्‍लब खोले.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement