स्कूल में होली खेलने पर मिली सजा के बाद बेंगलुरु में दो लड़कियों ने आत्महत्या कर ली. प्रियंका और सोनाली के परिवार वालों ने इसके लिए मैरी इमैक्युलेट हाई स्कूल को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लड़की के एक रिश्तेदार ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'सोमवार को एक स्पेशल क्लास थी. कई लड़कियों ने स्कूल के पास होली खेली, जिससे स्कूल प्रशासन काफी नाराज था. मंगलवार को सोनाली और प्रियंका समेत 7 लड़कियों को इसके लिए दंडित किया गया. स्कूल प्रशासन ने हमें दोपहर में फोन करके सूचना दी कि प्रियंका और सोनाली लापता हैं.'
दोनों के परिवार वालों ने बताया कि स्कूल से सजा मिलने के बाद प्रियंका और सोनाली सैंकी झील में कूद गईं. प्रियंका के पिता जनार्दन अडुगोडी फायर स्टेशन में मेसेंजर के तौर पर काम करते हैं जबकि सोनाली के पिता कैब ड्राइवर हैं. प्रियंका के पिता ने कहा, 'इस घटना के लिए स्कूल जिम्मेदार है. प्रिंसिपल और टीचर ने उन्हें सजा दी. हमें अकसर स्कूल बुलाया जाता था. वो मेरी बच्ची के बारे में हमेशा शिकायत करते रहते थे. उनकी वजह से ही मेरी बच्ची ने सुसाइड कर लिया.'
पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियां सुबह सैंकी झील पहुंची. शाम को करीब 4 बजे लोगों ने यहां लाश को तैरते हुए देखा. हम हर पहलू से जांच में जुटे हुए हैं.