scorecardresearch
 

पहाड़ पर टहल रहे थे 2 लोग, पत्थर के पीछे दिखा बक्सा, खोला तो मिले करोड़ों के सोने के सिक्के और गहने

पहाड़ पर मिले रहस्यमयी बक्से को जब खोला गया तो उसमें 15 पाउंड का खजाना मिला - जिसमें दस कंगन, 16 सिगार केस, एक पाउडर कॉम्पैक्ट, एक कंघी, एक चाबी वाली चेन और 598 सोने के सिक्के शामिल थे.

Advertisement
X
पहाड़ पर मिला सोने के सिक्कों से भरा बक्सा (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
पहाड़ पर मिला सोने के सिक्कों से भरा बक्सा (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

चेक रिपब्लिक में दो लोगों यूं ही पहाड़ पर चलते-चलते एक बड़ा खजाना हाथ लग गया. जिसकी उनलोगों ने कल्पना तक नहीं की थी. दरअसल, उन्हें सोने के सिक्के और गहने से भरा एक बड़ा बक्सा मिल गया था. 

दो लोग एक पहाड़ को पार रहे थे. इसी दौरान उन्हें ऐसी चीज मिली, जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. यह मामला चेक गणराज्य का है. यहां दो लोगों के हाथ बड़ा खजाना लग गया. फरवरी में दो लोग जब उत्तर-पूर्वी चेक गणराज्य के क्रकोनोसे पर्वतों पर एक पगडंडी पर टहल रहे थे, तभी उनकी नजर पत्थर की दीवार से बाहर निकले हुए एक रहस्यमयी एल्युमीनियम के बक्से पर पड़ी.

करोड़ों के सोने के सिक्के और गहने 
उन्होंने जब इस अजीबोगरीब बक्से को खोला तो उसमें 15 पाउंड का खजाना मिला - जिसमें दस कंगन, 16 सिगार केस, एक पाउडर कॉम्पैक्ट, एक कंघी, एक चाबी वाली चेन और 598 सोने के सिक्के शामिल थे.

दोनों ने खजाना संग्रहालय को सौंपा
जिन दो लोगों को ये खजाना मिला, उन्होंने अपना नाम गुप्त रखते हुए जिम्मेदारीपूर्वक खजाना पूर्वी बोहेमिया संग्रहालय को सौंप दिया.खजाने का मूल्यांकन अभी भी किया जा रहा है, क्योंकि सिगार के दो बक्सों को अभी भी खोला जाना बाकी है.

Advertisement

बक्से में करीब 3 करोड़ के हैं सोने के सिक्के
सीएनएन के अनुसार , संग्रहालय विशेषज्ञ वोज्टेक ब्रैडले ने बताया कि अकेले इन सिक्कों का मूल्य - जिनका वजन 8.16 पाउंड है - लगभग 360,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) है. हालांकि विशेषज्ञ इस खजाने की खोज पर असमंजस में हैं.  बक्से में कुछ 1921 के सिक्के भी हैं. खजाने की उत्पत्ति के बारे में अभी केवल अटकलें ही लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं रीयल 'एक्वा मैन'... बिना सांस लिए रह जाते हैं समुद्र के अंदर, इस वजह से हैं सबसे अलग

स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा
स्थानीय स्तर पर अफवाहें फैलने लगी हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इसका संबंध क्षेत्र के धनी परिवारों से हो सकता है. एक बार जब खजाने का विश्लेषण हो जाएगा, तो उसे संरक्षित करके संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पर्वतारोहियों को उनकी खोज के कुल मूल्य के आधार पर इनाम दिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement