scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर मर्द को औरत ने छेड़ा और गलत तरीके से छुआ, लेकिन कोई कुछ नहीं बोला...

Man Harassed by Woman: ये शख्स पुणे से दिल्ली लौट रहा था. तभी उसके साथ एक महिला ने छेड़छाड़ की. शख्स ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया है. उसकी पोस्ट पढ़कर लोग हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
X
शख्स के साथ एयरपोर्ट पर एक महिला ने छेड़छाड़ की (तस्वीर- Pexels)
शख्स के साथ एयरपोर्ट पर एक महिला ने छेड़छाड़ की (तस्वीर- Pexels)

सार्वजनिक स्थानों पर किसी के साथ छेड़छाड़ होना कोई नई बात नहीं है. अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं. लेकिन जो भी मामले आते हैं, वो महिलाओं से जुड़े होते हैं. शायद ही कभी किसी पुरुष ने खुद से छेड़छाड़ होने की बात कही हो. मगर अब जो मामला सामने आया है, वो सभी के लिए हैरान कर देने वाला है. एक शख्स ने कहा है कि उसके साथ एक महिला ने एयरपोर्ट पर यौन शोषण किया. उसने गलत तरीके से छुआ. तब ये शख्स पुणे से दिल्ली लौट रहा था. उसने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट कर अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया है. जिसे पढ़कर लोग हैरानी जता रहे हैं.

अपनी पोस्ट में शख्स ने लिखा, 'मैं 7 नवंबर 2023 को पुणे से दिल्ली की फ्लाइट ले रहा था और करीब 2 बज रहे थे. जब जोन 1 की बोर्डिंग शुरू हुई तब मैं जोन 3 में इंतजार कर रहा था. तभी एक 30-35 साल की महिला आई और इंतजार करने के लिए मेरे बगल में खड़ी हो गई. मैंने उसे गाना गुनगुनाते सुना और फिर वो मेरी कमर से लेकर उसके निचले हिस्से तक सहलाने लगी. और मैं यह नहीं समझ पा रहा था कि इसका कुछ और मतलब भी हो सकता है क्योंकि मुझे अपने जीवन में इस तरह कभी किसी ने नहीं छुआ. और ऐसा दो बार हुआ. '

उसने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि मैं वर्ल्ड क्लास हॉटी हूं और वो थर्ड क्लास बदसूरत महिला. वो भी दिखने में अच्छी खासी थी. मुझे ऐसा लगा कि मैं इसे हंसकर टाल दूं. लेकिन ये अजीब था. जैसे एक लड़की ने मुझे छेड़ा हो, वो भी दिल्ली जाने के रास्ते पर. हमारे पास इसके खिलाफ कोई कानून नहीं है और मैं पूरी तरह से समझ भी नहीं पा रहा हूं कि क्या हुआ, लेकिन मैं केवल इतना जानता हूं कि उसने मुझे जानबूझकर छुआ था और मुझे पहले कभी इस तरह नहीं छुआ गया.'

Advertisement
शख्स ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की (तस्वीर- रेडिट)
शख्स ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की (तस्वीर- रेडिट)

शख्स के पोस्ट पर लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'लोग रिप्लाई में मजाक बना रहे हैं क्योंकि यहां एक पुरुष के साथ छेड़छाड़ हुई है. अगर कोई महिला इस पर पोस्ट करती, तो सब यहां पुरुषों को लेकर रोना शुरू कर देते. खैर, मुझे बहुत दुख हुआ, जो भी आपके साथ हुआ उसे जानकर. केवल इसलिए कि आप पुरुष हैं, इससे मामले की संवेदनशीलता कम नहीं हो जाती.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जो भी आपके साथ हुआ उसे सुनकर बुरा लगा, मुझे उम्मीद है कि किसी को भी ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement