scorecardresearch
 

अंदर चलते जाओ, खत्म ही नहीं होती... सामने आया सीक्रेट हमास टनल का वीडियो!

इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, अस्पताल के नीचे स्थित सुरंग का इस्तेमाल वरिष्ठ हमास नेता अपने कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में करते थे और इजरायली सेना पर हमले के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था.

Advertisement
X
हमास का सीक्रेट टनल (सोशल मीडिया ग्रैब)
हमास का सीक्रेट टनल (सोशल मीडिया ग्रैब)

इन दिनों हमास के एक सीक्रेट टनल का वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहा है. इसे आईडीएफ ने जारी किया है. इस टनल को लेकर इजरायल ने दावा किया है कि ये सुरंग गाजा के खान यूनिस स्थित एक प्रमुख अस्पताल के नीचे बना हुआ है. 

Advertisement

इजारायली सेना ने दावा किया है कि उसे दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक प्रमुख अस्पताल के नीचे हमास की एक सुरंग मिली है. इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के अनुसार, अस्पताल के नीचे स्थित सुरंग का इस्तेमाल वरिष्ठ हमास नेता अपने कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में करते थे और इजरायली सेना पर हमले  के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था. 

सोशल मीडिया पर टनल का वीडियो जारी
आईडीएफ ने अपने एक्स हैंडल पर हमास सुरंग का एक वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि सुंरग के अंदर संकरे रास्ते से एक इजरायली सैनिक अंदर घुसता जाता है और काफी अंदर जाकर एक छोटा कमरा नजर आता है, जिसमें कुछ सामान और हथियार दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अंदर फिर सुरंग शुरू हो जाता है. 

Advertisement

कमांड सेंटर के तौर पर टनल का इस्तेमाल करता था हमास
आईडीएफ ने कहा कि इस सुरंग मार्ग में कमांड और नियंत्रण कक्ष, हथियार और अतिरिक्त खुफिया सामग्री जैसी कई चीजें मिली हैं. आईडीएफ के अनुसार हमास आतंकवादी उद्देश्यों के लिए गाजा के अस्पतालों का इस्तेमाल कर रहा है. इस वजह से नागरिकों की सुरक्षा खतरे में डाल रहा है.

गाजा मेट्रो के नाम से जाना जाता है टनल नेटवर्क
इज़रायली सेना ने गाजा में अस्पतालों के नीचे बने जिस सुरंग नेटवर्क को खोजा है, आमतौर पर उसे गाजा मेट्रो के रूप में जाना जाता है. वीडियो में टनल के अंदर के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिसके अंदर जाने पर घुप्प अंधेरा दिखाई देता है. साथ ही एक ही सुरंग में कई और भी रास्ते दिखाई देते हैं. 

अल-शिफा अस्पताल के नीचे मिला है सुरंग
आईडीएफ ने दावा किया कि उसे अल-शिफा अस्पताल के नीचे एक विशाल सुरंग नेटवर्क का एक हिस्सा मिला है, जो गाजा की सबसे बड़ी चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा है, जो युद्ध में लगभग नष्ट हो गई है.आईडीएफ के अनुसार  हमास ने अल-शिफा अस्पताल को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया तथा वहां हथियार जमा किये, लेकिन अस्पताल के अधिकारियों और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने इजरायल के दावे को खारिज कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement