scorecardresearch
 

गूगल ने डूडल के जरिए रूबिक क्यूब की 40वीं सालगिरह मनाई

आज रूबिक क्यूब की 40वीं सालगिरह है. इस खोज को याद करने के लिए गूगल ने अपने डूडल का सहारा लिया है. गूगल ने अपने होम पेज पर रूबिक क्यूब को इलस्ट्रेशन के जरिए पेश किया है.

Advertisement
X
गूगल का डूडल
गूगल का डूडल

आज रूबिक क्यूब की 40वीं सालगिरह है. इस खोज को याद करने के लिए गूगल ने अपने डूडल का सहारा लिया है. गूगल ने अपने होम पेज पर रूबिक क्यूब को इलस्ट्रेशन के जरिए पेश किया है.

दरअसल, हम और आप बचपन से ही रूबिक क्यूब को एक पजल गेम की तरह खेलते रहे हैं. यह क्यूब आकार का खिलौना है जिसके 6 सतह होते हैं, और 6 रंगों के छोटे क्यूब होते हैं. पजल सुलझाने के लिए हर सतह को एक रंग का करना होता है.

गूगल ने जो डू़डल पेश किया है उसे इंटरनेट यूजर्स सॉल्व भी कर सकते हैं. गूगल होमपेज पर बने डूडल को क्लिक करने पर आप खेल के सारे नियम जान सकते हैं.

रूबिक क्यूब को पहले मैजिक क्यूब के नाम से जाना जाता था. इसकी खोज हंगरी के प्रोफेसर एर्नो रूबिक ने 1974 में की थी.

खोज के 6 साल बाद इसे रूबिक क्यूब के नाम से फिर से लॉन्च किया गया. अनुमान लगाया जाता है कि अब तक दुनिया में 350 मिलियन से ज्यादा रूबिक क्यूब बिक चुके हैं. वहीं रिकॉर्ड के लिहाज से इस पजल को सुलझाने में सबसे कम समय का रिकॉर्ड 5.55 सेकेंड है.

Advertisement
Advertisement