सोशल मीडिया पर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप एक लड़की को रील बनाते देख सकते हैं. वो रील बनाने के लिए एक मार्केट में ही डांस करने लगती है. इस दौरान आसपास खड़े लोग उसे देख रहे होते हैं. तभी पीछे से एक शराबी आता है और नाचने लगता है.
शराब के नशे में धुत शख्स लड़की के डांस स्टेप्स को फॉलो करता है. इस दौरान आसपास खड़े लोग हंसते हुए दिखाई देते हैं. लड़की दिलबर दिलबर गाने पर डांस करती नजर आ रही है. उसका ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bhoomi_gandhi24 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. इस पर व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. लोग वीडियो पर खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं.
साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों को लड़की से ज्यादा उसके पीछे खड़े शराबी का डांस पसंद आ रहा है. वो उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनका ध्यान लड़की के डांस से ज्यादा उसके पीछे नाच रहे शख्स पर गया है.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'इस दारूबाज ने आपके डांस में चार चांद लगा दिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पीछे घूमो और मिल लो मैडम अपने दिलबर से.' तीसरे यूजर ने कहा, '50 फीसदी क्रेडिट उस शख्स को जाता है, कौन कौन ये बात मानता है?'
चौथे यूजर का कहना है, '2 पेग लगाकर अंदर की सुष्मिता बाहर.' वहीं पांचवें यूजर का कहना है, 'पीछे वाले का डांस ज्यादा अच्छा है.' छठे यूजर का कहना है, 'कौन कौन पीछे वाले शख्स को देख रहा है.' एक और यूजर ने लिखा, 'सॉरी लेकिन आप लोगों ने पता नहीं किसलिए लाइक किया लेकिन मैंने पीछे वाले अंकल के लिए किया है.'