scorecardresearch
 

ये मेरी मां हैं, इसे वहीं फेंक दो... दिल छू लेगी समुद्र से मिली बोतल में बंद चिट्ठी, पोस्ट वायरल

एक लड़की ने अपनी मां की अस्थियों को एक कांच की बोतल में बंद कर, उसके साथ एक चिट्ठी लिखकर समुद्र में डाल दिया था. बाद में वो चिट्ठी एक महिला को मिली. उसमें जो लिखा था- वो दिल को छू लेने वाला था.

Advertisement
X
समुद्र से बोतल में बंद मिली मां के नाम बेटी की चिट्ठी (सोशल मीडिया ग्रैब)
समुद्र से बोतल में बंद मिली मां के नाम बेटी की चिट्ठी (सोशल मीडिया ग्रैब)

समुद्र किनारे एक महिला को बोतल में बंद अस्थियां और एक चिट्ठी मिली. जब उसने बोतल खोलकर उस चिट्ठी को पढ़ा तो महिला की आंखें भर आई. दरअसल, वो चिट्ठी एक बेटी ने अपनी दिवंगत मां के लिए लिखी थी और वह उनकी आखिरी इच्छा को पूरा कर रही थीं. 

ओल्डहैम, यूके की 24 साल की कैरा मेलिया ने अपनी मां की अस्थियों को एक कांच की बोतल में बंद कर, उसके साथ एक नोट लिखकर समुद्र में डाल दिया था. उस नोट में जो लिखा था- वो दिल को छू लेने वाला था. कुछ घंटों बाद ही वो संदेश उसी रेत पर बहकर किनारे पर आ गए. यह चिट्ठी एक महिला को मिली. उसने उस नोट को पढ़ने के बाद उसकी फोटो खींचकर उससे जुड़ी कहानी पोस्ट में लिखकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और बोतल को फिर से समुद्र में फेंक दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी
सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई और कैरा तक भी पहुंच गई. फिर बीबीसी ने इस बारे में कैरा से बातचीत की. तब कैरा मेलिया ने पूरी कहानी बताई. उन्होंने अपनी मां वेंडी चैडविक की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए, उनकी अस्थियों को बोतल में बंदकर समुद्र में फेंक दिया था और उसके साथ उस नोट को छोड़ा था. 

Advertisement

सोशल मीडिया ग्रैब

'मेरी मां दुनिया घूम रही है'
नोट में लिखा था - ये मेरी मां हैं,  इन्हें वहीं फेंक दो, ये दुनिया घूम रही हैं. दरअसल, कैरा ने बोतल में मां की अस्थियां डालकर उसे  दुनियाभर की यात्रा के लिए समुद्र में फेंक दिया था. साथ ही एक नोट छोड़ा था कि जिसे भी ये बोतल  मिले, वो कृप्या कर उसे फिर से समुद्र में फेंक दे. 

ऐसे की मां की अंतिम इच्छा पूरी 
इसके बाद जिस महिला को कैरा मेलिया की मां की अस्थियों से भरी ये बोतल मिली थी. उसने इसकी तस्वीर लेने के बाद उसे फिर से समुद्र में फेंक दिया और इस बात का जिक्र भी उसने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में किया.मेलिया का कहना है कि दुनिया भर में घूमना मेरी मां का आजीवन सपना था. जीवन में कुछ ऐसा हुआ कि मेरी मां को कभी यात्रा करने का मौका नहीं मिला. मेरी मां को समुद्र तट और सूरज से बहुत प्यार था. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी अस्थियां उसी जगह पर आ जाएंगी जहां उन्हें छोड़ा गया था.

चिट्ठी ऑनलाइन होते ही हो गया वायरल 
उनकी मां 51 वर्षीय चैडविक का अज्ञात हृदय रोग के कारण निधन हो गया था.  उनकी अस्थियों को बोतल में बंद कर समुद्र में समर्पित किए जाने के मात्र 12 घंटे बाद ही, वह बोतल और मार्मिक संदेश उसी रेत पर बहकर किनारे पर आ गया. इसके बाद एक परिवार ने मेलिया के इस अनुरोध को ऑनलाइन शेयर कर दिया.

Advertisement

लोगों ने किए भावुक कमेंट्स
फेसबुक पर डाले गए इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने भावुक रिएक्शंस दिए. एक यूजर ने लिखा -इस खुशी भरी विदाई ने कई लोगों के आंखों में आंसू ला दिए. दूसरे ने लिखा - सुंदर, इसने मुझे रुला दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - वाह, कमाल है. जब मैंने यह पढ़ा तो मेरी आंखों में आंसू आ गए।.मुझे उम्मीद है कि महिला यात्रा करती होगी और यात्राएं उसे आशीर्वाद देंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement