scorecardresearch
 

'शीला की जवानी' पर ट्रेन में Girl Gang ने किया डांस, सोशल मीडिया हुआ आहत, VIDEO

इन दिनों एक ट्रेन के अंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कियां डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो वायरल हुआ तो लोग इस पर ढेरों कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर लगभग 3 लाख लोगों ने लाइक किया है.

Advertisement
X
फोटो- Instagram@bomb_fire_india
फोटो- Instagram@bomb_fire_india

सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कई हंसा देते हैं, कई रुला देते हैं तो कई हैरान कर देते हैं. Delhi Metro के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें लड़कियां डांस करती हुई नजर आ रही हैं. अब वही ट्रेंड भारतीय रेलवे में भी देखने को मिल रहा है. इन दिनों इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है. इसमें लड़कियों का एक ग्रुप है जो ट्रेन के कंपार्टमेंट में जोशीले अंदाज में डांस कर रही हैं.

ये लगभग 11 लड़कियां है और जो कंपार्टमेंट में ऊपर नीचे हर सीट पर बैठी हैं और फिल्म 'तीस मार खां' के फेमस सांग 'शीला की जवानी' पर डांस कर रही है. एक- एक कर कैमरा सबके स्टेप्स दिखा रहा है.  सबसे पहले इसे इंस्टाग्राम अकॉउंट bomb_fire_india पर शेयर किया गया तो ये वायरल हो गया. 

जब से वीडियो जारी हुआ है लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई इनकी तारीफ करते नहीं थक रहा तो कई लोग इसे बचकाना और छपरी बता रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ये तक कह दिया कि लड़कियां ये सब करके ट्रेन में अश्लीलता फैला रही हैं. वहीं किसी ने ये भी कहा कि दोस्त साथ हों तो ट्रेन का सफर ऐसे ही प्यारा हो जाता है. इस वीडियो पर लगभग 3 लाख लोगों ने लाइक किया है जबकि 7 हजार लोगों ने इसपर कमेंट किया है.

Advertisement

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि हाल ही में एक लड़की ट्रेन के डब्बे में बेली डांस करते हुए नजर आई थी. लड़की के डांस मूव्स और अदाएं बेहद ही कमाल की थे, जिसे देख हर कोई उसका दिवाना हो जाए. लेकिन इस वीडियो पर भी कुछ लोगों ने बुरी तरह गुस्सा जाहिर किया था. लोगों ने ट्विटर पर लड़की को खूब खरी खोटी सुनाई थी. कई लोगों ने कहा कि कृप्या भारतीय रेल का हाल दिल्ली मेट्रो वाला मत करिए. जबकि एक यूजर ने लिखा - आखिर ये बेशर्मी कब तक देखनी पड़ेगी?

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement