scorecardresearch
 

फेसबुक पर मंगेतर का लॉयल्‍टी टेस्‍ट

एक पुरानी गजल है कि परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता. लेकिन एक लड़की ने अपने मंगेतर को परखा और उसकी असलियत भी पता कर ली. यह खबर है प्यार में धोखा खाए एक ऐसी लड़की की जिसने अपने ही मंगेतर का लॉयल्टी टेस्ट करा दिया और वो भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर.

Advertisement
X

एक पुरानी गजल है कि परखना मत, परखने में कोई अपना नहीं रहता. लेकिन एक लड़की ने अपने मंगेतर को परखा और उसकी असलियत भी पता कर ली. यह खबर है प्यार में धोखा खाए एक ऐसी लड़की की जिसने अपने ही मंगेतर का लॉयल्टी टेस्ट करा दिया और वो भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर.

मुहब्बत के अफसाने में लालच का पेंच और दिलफेंक आशिकी का खतरनाक खेल. लेकिन इस खेल को बेपरदा किया खुद लड़की ने. अंबाला के वुमेन सेल में मौजूद इस लड़की ने लिया मुहब्बत का सबसे अनोखा इम्तिहान. लड़की ने किया है अपने ही मंगेतर का लॉयल्टी टेस्ट और वो भी वर्चुअल वर्ल्ड यानि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर. अब इस इम्तिहान की कहानी भले ही दिलचस्प हो, पर इसका अंजाम बेहद अफ़सोसनाक है.

अंबाला की रहने वाली दीपिका (काल्‍पनिक नाम) का पानीपत के नितिन के साथ इसी साल 3 अप्रैल को सगाई हुई थी. उसके बाद नितिन दीपिका की मुहब्बत में खोया रहने लगा. वो ना सिर्फ घंटो दीपिका से बात करता था, बल्कि उसके नजदीक आने के भी कोशिश करता था. लेकिन इसी बीच नीतिन के घरवालों ने भारी-भरकम दहेज की मांग रख दी. इस मांग के साथ ही नीतिन ने भी दीपिका से दूरी बनानी शुरू कर दी.

Advertisement

दीपिका को ये बात खटकने लगी और उसने नीतिन का लॉयल्टी टेस्ट करने का फ़ैसला कर लिया. वो जानना चाहती थी कि कल तक जो नीतिन उसके सपनों में खोया रहता था, अब अचानक वो मुंह क्यों मोड़ रहा है. इसी बीच उसे ये भी पता चला कि नीतिन की और भी लड़कियों के साथ गहरी दोस्ती है.

लिहाजा नितिन का टेस्ट लेने के लिए दीपिका ने ऋचा शर्मा के नाम से फ़ेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट खोला. बस फिर क्या था? ऋचा की सच्चाई से बेखबर नितिन ने उससे भी फेसबुक पर अश्लील चैटिंग शुरू कर दी. जैसे ही दीपिका के हाथ नितिन के खिलाफ सारे सबूत आए, उसने नितिन के सामने उसका कच्चा-चिट्ठा खोलकर रख दिया. पोल खुलते ही नितिन ने फौरन अपने सारे नंबर और अकाउंट बंद कर दिए.

जिसके बाद दीपिका जा पहुंची पुलिस के पास. दीपिका की शिकायत तो पुलिस ने दर्ज कर ली है. लेकिन फिलहाल वो ये तय नहीं कर पाई है कि आखिर नितिन के खिलाफ किस धारा के तहत कौन सा मामला बनाया जाए.

Advertisement
Advertisement