scorecardresearch
 

गे और लेस्बियन के लिए होती हैं ये वाली Emoji, कहीं आप भी तो किसी को नहीं भेज रहे?

आजकल सोशल मैसेजिंग ऐप्स में गे और लेस्बियन जैसे इमोजी फीचर भी शामिल किए जा रहे हैं. कई बार लोग इनका सही मतलब न जानते हुए अनजाने में इनका इस्तेमाल कर बैठते हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये इमोजी कैसे दिखते हैं और इनका क्या अर्थ होता है, ताकि इन्हें सही संदर्भ में इस्तेमाल किया जा सके.

Advertisement
X
मैसेजिंग ऐप में गे और लेस्बियन के लिए भी होती है अलग इमोजी (Photo - Screen grab)
मैसेजिंग ऐप में गे और लेस्बियन के लिए भी होती है अलग इमोजी (Photo - Screen grab)

इंटरनेट के इस युग में बातचीत के लिए कई सारे सोशल मैसेजिंग ऐप मौजूद हैं. इन पर चैटिंग से जुड़े ढेर सारे नए-नए फीचर्स हैं. इन सोशल मैसेजिंग ऐप के जरिए हम न सिर्फ एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं, बल्कि मल्टीमीडिया मैसेजिंग फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऑडियो और वीडियो संदेश भी आसानी से भेज पाते हैं. इन ऐप्स पर ऐसा ही एक फीचर Emoji और स्टीकर्स का भी है. 

अक्सर हम अपने मैसेज के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. आजकल ये इमोजी में नए-नए अपडेट्स के साथ उपलब्ध हैं. ऐसे में अपने मैसेज के साथ जब हम इनका इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानना जरूरी है कि कहीं गलती से कोई गलत मतलब वाला कोई Emoji तो नहीं भेज रहे.

क्या होती है गे और लेस्बियन इमोजी
मैसेजिंग ऐप में मूड, फीलिंग, एक्टिविटी, नेचर आदि के हिसाब से हैप्पी, सैड, अमेज्ड, फेस्टिव और भी कई चीजों से जुड़ी इमोजीज मौजूद होती हैं. इनमें से एक गे और लेस्बियन इमोजी भी है. ऐसे इमोजी का मतलब सीधे तौर पर ऐसे स्वभाव या इनमें रुचि रखने वाले लोगों से जुड़ा होता है.

Screenshot

व्हाट्स ऐप और मैसेंजर जैसे सोशल मैसेजिंग ऐप पर इमोजी से जुड़ा फीचर अब काफी पुराना हो चुका है, लेकिन इनका इस्तेमाल हमेशा से ट्रेंड में रहा है. मैसेजिंग ऐप में ढेर सारे इमोजी होते हैं.  ऐसे में इन नए इमोजीज का मतलब जानना बहुत जरूरी है, अन्यथा कभी भी किसी मैसेज का कोई और ही मतलब निकल सकता है. 

Advertisement

Screenshot

कैसे पहचाने लेस्बियन और गे इमोजी
लेस्बियन इमोजी दो लड़कियों के जुड़े इमेज, या फिर दो महिलाओं के बीच हार्ट शेप होना, या फिर दो महिलाओं के बीच कोई बच्चा या बच्ची होना दर्शाता है. अगर आप ऐसे इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये लोगों के लेस्बियन नेचर या इसके प्रति रुचि को दर्शाता है. 

Screenshot

ठीक इसी तरह गे इमोजी भी होते हैं. दो पुरुष साथ में दिखाई देते हैं, या फिर इनके बीच हार्ट शेप होता है या कोई बच्चा या बच्ची हो सकता है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement