scorecardresearch
 

जब मेट्रो में तौलिया लपेटकर चढ़ गईं 4 लड़कियां, यात्रियों के रिएक्शन हुए वायरल

सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो हर दिन वायरल होते रहते हैं. दिल्ली मेट्रो के भी कई वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों एक वीडियो में एक लड़की को कम कपड़ों में मेट्रो में इंट्री करते देखा गया था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया. अब एक और मेट्रो से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार यह दिल्ली मेट्रो का नहीं है.

Advertisement
X
 मेट्रो में टॉवल लपेट चढ़ गईं 4 लड़कियां( Image Credit-@mimisskate)
मेट्रो में टॉवल लपेट चढ़ गईं 4 लड़कियां( Image Credit-@mimisskate)

सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो हर दिन वायरल होते रहते हैं. दिल्ली मेट्रो के भी कई वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. बीते दिनों एक वीडियो में एक लड़की को कम कपड़ों में मेट्रो में इंट्री करते देखा गया था. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचाया. अब एक और मेट्रो से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन इस बार यह दिल्ली मेट्रो का नहीं है.

वायरल वीडियो में कुछ लड़कियों को मेट्रो में सफर करते हुए देखा गया. ये लड़कियां मेट्रो में मौजूद यात्रियों के एक्सप्रेशन्स कैप्चर कर रही थीं. उनके इस अंदाज यात्रियों को हैरान कर दिया, जबकि कई पुरुषों ने वीडियो बनाना और तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया. माहौल और हल्का-फुल्का तब हो गया जब इन लड़कियों ने यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लड़कियां तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी हैं. मेट्रो के आते ही वे अंदर जाती हैं और सेल्फी लेने लगती हैं. उनका यह अनोखा अंदाज देखकर मेट्रो में मौजूद अधिकतर लोग हैरान रह जाते हैं.

देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kate Shumskaya (@mimisskate)

जैसे ही मेट्रो चलती है, बूढ़े और जवान सभी यात्रियों ने अपने मोबाइल निकालकर उनकी तस्वीरें और वीडियो बनानी शुरू कर दीं. दिलचस्प बात यह है कि लड़कियां भी पोज देने में पीछे नहीं हटतीं, जिससे माहौल और भी मजेदार बन गया.

Advertisement

यह वीडियो @mimisskate नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. किसी ने कहा, 'लगता है ये महिलाएं सीधे बाथरूम से मेट्रो पर आ गई हैं', तो किसी ने लिखा, 'मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा, इन्होंने मेट्रो का माहौल खुशनुमा बना दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'मेट्रो का यह सफर यात्रियों को जिंदगी भर याद रहेगा.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement