scorecardresearch
 

साल 2015 के लिए मनोज कुमार को मिलेगा दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड

बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता मनोज कुमार को साल 2015 के लिए दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाएगा.

Advertisement
X
मनोज कुमार
मनोज कुमार

बॉलीवुड के वरिष्‍ठ अभिनेता मनोज कुमार को वर्ष 2015 के लिए दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है.

इसमें स्वर्ण कमल, एक शाल और 10 लाख रुपये की नकद राश‍ि शामिल रहती है. इसके लिए एक कमिटी गठि‍त होती है और इनकी वोटिंग के आधार ही विजेता का नाम तय किया जाता है.

मनोज कुमार 'शहीद', 'पूरब और पश्चिम ', 'धरती कहे पुकार', 'क्रांति' और 'उपकार' जैसी फिल्मों के जरिए लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी इन फिल्माें के आधार पर उन्हें 'भारत कुमार' के नाम से जाना जाता है. मनोज कुमार को उनके अभिनय की खास शैली और संवाद अदायगी के लिए भी याद किया जाता है.

Advertisement


Advertisement
Advertisement