जी हां! ये आपने सच सुना, औरंगाबाद के लासुर में एक अनोखी शादी देखने में आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में 90 बेघर लोगों को घर का तोहफा दिया.
नोटबंदी: लोगों ने निकाला नया तरीका, शगुन के लिए कार्ड पर छपवाया अकाउंट नंबर
अजय मुनोत व्यापारी हैं लेकिन बेटी की शादी में फिजूलखर्च से बचना चाहते थे. तो इस खर्च को उन्होंने नेक काम में लगाना बेहतर समझा. बेटी को शादी के तोहफे के तौर पर गरीब लोगों को घर देने का फैसला किया. अजय मुनोत एक साथ कई कारोबार करते हैं, जिसमें कपड़े और अनाज जैसे व्यापार शामिल हैं. साथ ही उनके पास लासूर में 60 एकड़ जमीन भी है.
भूकंप भी हिला न सकेगा इस अनोखे मंदिर को
90 बेघर लोगों के घरों की कॉलोनी दो एकड़ जमीन पर दो महीने में बनी. कुल 1.5 करोड़ रुपए का खर्च आया. इस नेक काम के लिए वे झुग्गी में रहने वाले गरीबों परिवारों के बीच गए और उन्हें उनके घर सौंपे.