नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के लोग बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके द्वारा नेताजी से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग किए जाने की संभावना है, वहीं ट्विटर पर पीएम ने लिखा कि यह मुलाकात उनके लिए सम्मान की बात होगी.
Tomorrow is a very special day. I will meet family members of Subhas Babu at my residence. It is an honour to host them.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 13, 2015
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि वह अक्टूबर में अपने आवास पर नेताजी के परिवार के 50 से अधिक सदस्यों की अगवानी करेंगे. उन्होंने कहा था, 'विभिन्न देशों से सुभाष बाबू के परिवार के 50 से अधिक सदस्य आएंगे. मैं उनका स्वागत करने में खुशी महसूस करूंगा.'इसे अपने लिए यादगार अवसर बताते हुए मोदी ने कहा था कि यह संभवत: पहली बार होगा जब नेताजी के परिवार के सदस्य एक साथ प्रधानमंत्री आवास आएंगे. उन्होंने कहा था, 'मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में किसी को भी ऐसा मौका नहीं मिला होगा, जैसा कि मुझे मिलने जा रहा है.'
परिवार के साथ नहीं होंगी नेताजी की बेटी
दूसरी ओर, बुधवार को नेताजी की पुत्री अनिता बोस फाफ प्रधानमंत्री के साथ होने वाली परिवार की मुलाकात के दौरान मौजूद नहीं रहेंगी. अनिता ने बर्लिन से बताया, 'मैं 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मेरे परिवार की मुलाकात के लिए आने के बारे में नहीं सोच रही हूं.' उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्दियों में अपनी प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान मोदी के साथ मुलाकात का अनुरोध किया था.
-इनपुट भाषा से