गूगल ने बदलते वक्त और इंटरनेट उपयोक्ताओं की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपनी ईमेल सेवा जीमेल में आमूल चूल बदलाव कर इसको सोशल नेटवर्किंग साइट का रूप देने की ओर कदम बढाया है.
गूगल की इस नई पहल जीमेल बज्ज के तहत संदेशों के तत्काल अपडेट के साथ साथ फोटो व वीडियो शेयरिंग सहित कई फीचर्स जोड़ दिए गए हैं. जीमेल बज्ज आज से शुरू हो गयी है लेकिन जीमेल के सभी उपयोगकर्ताओं को इसे सुलभ बनाने में कुछ समय लगेगा.
विश्लेषकों के अनुसार कंपनी ने फेसबुक तथा ट्विटर जैसी सोशल वेबसाइटों से मिल रही टक्कर को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है.
गूगल बज्ज के टेक लीड एडवर्ड हो ने आज कंपनी के आधिकारिक ब्लाग पर एक बयान में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि गूगल बज्ज जीमेल में ही जुड़ा है इसके लिए सैटिंग में कोई बदलाव नहीं करना होगा.
जीमेल बज्ज के उपयोक्ता ट्विटर, पिकासा, फ्लिकर तथा गूगल रीडर की सामग्री को इंपोर्ट कर सकेंगे. इसके उपयोक्ता को नई पोस्ट या टिप्पणी के लिए रिफ्रेश नहीं करना पड़ेगा बल्कि वे खुद ब खुद आप इन होंगे.
उल्लेखनीय है कि सोशल साइट फेसबुक तथा ट्विटर की खासियत यही है कि इसमें अपडेट लाइव रहती हैं. इसके अलावा फोटो व वीडियो शेयरिंग की सुविधा भी है. गूगल ने इससे भी आगे बढते हुए जीमेल बज्ज में फोटो फुलस्क्रीन देखने की सुविधा दी है तथा वीडियो भी इनलाइन प्ले होंगे. यानी इसके लिए अलग विंडो नहीं खुलेगी.