scorecardresearch
 

सोशल वेबसाइट्स से अपने प्रोफाइल हटाएंगे सेना के जवान

भारतीय सेनाओं ने अपने सभी जवान और अधिकारियो को ये आदेश दिया है कि वो इंटरनेट पर सोशल वेबसाइट्स से अपने प्रोफाइल जल्द से जल्द हटा लें.

Advertisement
X

भारतीय सेनाओं ने अपने सभी जवान और अधिकारियो को ये आदेश दिया है कि वो इंटरनेट पर सोशल वेबसाइट्स से अपने प्रोफाइल जल्द से जल्द हटा लें. देश की सबसे ज्यादा संवदेनशील तीनों सेनाओं के हजारो जवानो ने ऑरकुट और फेसबुक जैसे सोशल बेवसाइट्स पर अपनी जानकारियां और फोटो डाउनलोड कर रखे हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है.

ऑरकुट और फेसबुक पर भारत की सेनाओं के जवान और अधिकारियो ने अपने जो प्रोफाइल बना रखे हैं उनमें उन्होंने भारतीय सेना से जुड़े हथियार, उनकी ट्रेनिंग, हेडक्वाटर्स, मेस, एअरक्राफ्ट, लडाकु जहाज सभी के फोटो डाल रखे हैं. इतना ही नहीं जवानो ने अपनी वर्दी के साथ के फोटो, अपने फोन नंबर और अपने परिवार से जुड़ी जानकारियां भी वेबसाइट्स पर उपलब्ध करवा रखी हैं.

इन सभी जानकारियों से ना केवल देश की सुरक्षा को बल्कि जवानो की जान को भी खतरा हो सकता है. सुरक्षा विशेषक्षो की माने तो आज के बढ़ते सोशल वेबसाइट्स के दौर मे किसी भी जवान की निजी जानकारियां जैसे फोन नंबर, पता और दोस्तों को लिखे स्क्रैप से कोई भी महिला दोस्ती का हाथ बढ़ाकर जवान का गलत फायदा उठा सकती है और साइट पर डाले गये वीडियो और फोटो से सेना के काम करने के तौर-तरीके हथियारो और उपकरणो के बारे में दुश्मन को जानकारी मिल सकती है.

कौन सा जवान और अधिकारी किस बटालियन में किस रेंज मे तैनात है और उसका का क्या काम है, वो अपनी चैटिंग, फोटो और जानकारियों से ये बता सकता है. हो सकता है कि वो जिस शख्स से बात करता हो उसका दोस्त नहीं देस्त के भेष मे दुश्मन हो. आमतौर पर किसी भी जवान का लोकेशन डिस्क्लोज नहीं किया जाता लेकिन यदि कोई जवान या अधिकारी वेबसाइट्स पर अपना लॉगिन करता है तो आई पी एड्रेस से उसका लोकेशन पता किया जा सकता है.

भारतीय सेना का हर जवान हमेशा हर तरीके से एक सिविलिअन से अलग होता है. उसकी जिंदगी देश के नाम होती है और उन्‍हीं से देश की सुरक्षा भी जुड़ी है. एसे में उन्‍हें हर पल हर कदम फुंक फुंक कर रखना होगा खास तौर पर जब दुश्मन और आंतकवादी सेंधमारी का कोई भी मौका नही चुकना चाहते हों.

Advertisement
Advertisement