scorecardresearch
 

यह हाथी माउथ ऑर्गन बजाता है, इसके बाकी शौक भी आपको कर देंगे हैरान!

सर्कस में आपने हाथियों के तमाम करतब देखे होंगे. फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में भी हाथियों ने कमाल का काम किया था, लेकिन क्या आप किसी संगीतकार हाथी के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
आजतक का वायरल टेस्ट
आजतक का वायरल टेस्ट

सर्कस में आपने हाथियों के तमाम करतब देखे होंगे. फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में भी हाथियों ने कमाल का काम किया था, लेकिन क्या आप किसी संगीतकार हाथी के बारे में जानते हैं. जी हां, हाथी के एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये हाथी माउथ ऑर्गन बजाता है.

इस हाथी की खूबी जानेंगे तो चौंक जाएंगे

वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि इंसानों के बीच रहने वाले हाथी को नहलाया जा रहा है. इसे खिलाया जा रहा है. इसे सजाया जा रहा है. इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. लेकिन, क्यों? आखिर इस हाथी में ऐसा क्या खास है. इस हाथी में वो कौन सी खूबियां हैं जो इसकी इतनी तीमारदारी हो रही है.

दरअसल ये हाथी सुरों के साथ खेलता है. ये हाथी अपनी सूंड से माउथ ऑर्गन बजाता है. हाथी को माउथ ऑर्गन दिया गया, माउथ ऑर्गन हाथी ने सूंड में दबाया और हाथी धुन निकालने लगा. हाथी के माउथ ऑर्गन बजाते ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हैं. आजतक ने इस वायरल पर अपनी पड़ताल की.

Advertisement

तमिलनाडु में मिला ये हाथी

तमिलनाडु का कोयम्बटूर में ये एंडल नाम का हाथी मिला, और ये elephant's rejuvenation camp में हिस्सा ले रहा है. इस कैम्प में तमिलनाडु के मंदिरों के 32 हाथी हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन, थेक्कमपट्टी गांव का ये हाथी अपने अनोखे हुनर के दम पर सबका ध्यान खींच रहा है. ये माउथ ऑर्गन बजाता है. 16 साल के एंडल ने कब और किससे माउथ ऑर्गन बजाना सीखा. ये कोई नहीं जानता. लेकिन इसकी कला को देख हर कोई दंग रह जाता है. खास बात ये है कि एंडल बेहद ही अनुशासित हाथी है.

महावत राजेश बताता है कि ये हाथी गेम्स खेलता है, हमें इसे ऐसा करने के लिए कोई निर्देश देने की जरूरत नहीं पड़ती. ये खुद ही ये कमाल दिखाता है. इसे आइसक्रीम बहुत पसंद है. ये आकार में भले ही बड़ा हो लेकिन ये 5 साल के बच्चे की तरह हरकतें करता है.

सरकारी आंकडों के मुताबिक हिन्दुस्तान के 50 फीसदी हाथी एशियाटिक एलीफेंट्स हैं, जिन्हें काफी बुद्धिमान माना जाता है. वाइल्ड लाइफ सेंसस के मुताबिक इन हाथियों की तादाद 27 हज़ार 312 है. जिन्हें दुनियाभर में दुर्लभ जीव माना जाता है. जाहिर है एंडल माउथ ऑर्गन बजाता है. वो लोगों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध करता है. लिहाजा, सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो हमारी पड़ताल में सही साबित हुआ.

Advertisement

Advertisement
Advertisement