अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दुनियाभर में डोनाल्ड ट्रंप की काफी चर्चा हो रही है. इंटरनेट पर डोनाल्ड ट्रंप के करियर से लेकर उनके अनोखे अंदाज की बात हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से पीछे नहीं हटते और अपने मजाकिया स्टेटमेंट्स की वजह से खबरों में रहते हैं. यहां तक कि कई बार उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप के लिए भी ऐसा कुछ कह दिया कि जिससे उनकी काफी चर्चा हुई. अब चुनाव जीतने के बाद एक बार फिर उनके इंटरव्यू को रिकॉल किया जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने इवांका को लेकर क्या-क्या कहा था...
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये बात साल 1997 की है, जब इवांका ट्रंप 16 साल की थीं और मिस टीन यूएसए कॉम्पिटिशन को होस्ट कर रही थीं. उस वक्त इस इवेंट में डोनाल्ड ट्रंप ने वहां मौजूद मिस यूनिवर्स से पूछ लिया था कि क्या आपको नहीं लगता कि मेरी बेटी हॉट है? वह हॉट है, है न? बता दें कि पिछले चुनाव में इवांका ही पिता डोनाल्ड ट्रंप की एडवाइजर थीं और चुनाव प्रचार में उनके साथ रही थीं. उस वक्त इवांका ने कहा था कि मेरे पिता हम सभी के लिए हर दिन कड़ी लड़ाई लड़ते हैं.
ऐसे ही हॉवर्ड स्टर्न शो में एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने अपनी बेटी इवांका के लिए Voluptuous शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसका मतलब आकर्षक, कामुक आदि होता है और उन्हें एक शानदार लड़की बताया था. इसके बाद फिर से उन्होंने इवांका की तारीफ की और कहा था कि दुनिया की सबसे महान सुंदरियों में से एक है, इवांका.
एक बार उन्होंने इवांका के बारे में कहा था, 'मेरी बेटी इवांका 6 फीट लंबी है, उसकी बॉडी अच्छी है और उसने मॉडल के रूप में बहुत पैसा कमाया है.' डेली स्टार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2006 में एक बार डोनाल्ड ट्रंप ने ये तक कह दिया था 'उसका फिगर अच्छा है. अगर इवांका मेरी बेटी नहीं होती, तो शायद मैं उसके साथ डेटिंग कर रहा होता.' हालांकि ट्रंप ने ये मजाकिया अंदाज में कहा था और वो अक्सर अपने इस मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं और खुलकर स्टेटमेंट देते हैं.
रच दिया इतिहास
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट का बहुमत हासिल कर लिया है. अमेरिका में 7 स्विंग स्टेट हैं, जिनके परिणाम अहम तस्वीर बनाते हैं. 7 राज्यों में पेंसिलवेनिया, उत्तरी कैरोलिना, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन, नेवाडा शामिल हैं. 2020 में इन सात में से छह राज्यों में जो बाइडन को जीत मिली थी. इस बार ट्रंप ने कई राज्यों में जीत हासिल की है.