scorecardresearch
 

रेगिस्तान में कुतिया ने बचाई दो साल के बच्चे की जान, पिलाया अपना दूध

ऐरीका के रेगिस्तान में, जहां दूर-दूर तक सिर्फ रेत नजर आता है, बीते गुरुवार को एक राहगीर ने एक ऐसा नजारा देखा, जिसपर एक बारगी यकीन करना मुमकिन नहीं है. हालांकि बाद में पुलिस ने भी पुष्टि‍ की कि सैंटियागों से करीब दो हजार किलोमीटर दूर उस रेगिस्तान में एक कुतिया एक दो साल के बच्चे को अपना दूध पिलाकर जिंदा रख रही है.

Advertisement
X
स्थानीय मीडिया ने कुतिया का नाम रीना बताया
स्थानीय मीडिया ने कुतिया का नाम रीना बताया

ऐरीका के रेगिस्तान में, जहां दूर-दूर तक सिर्फ रेत नजर आता है, बीते गुरुवार को एक राहगीर ने एक ऐसा नजारा देखा, जिसपर एक बारगी यकीन करना मुमकिन नहीं है. हालांकि बाद में पुलिस ने भी पुष्टि‍ की कि सैंटियागों से करीब दो हजार किलोमीटर दूर उस रेगिस्तान में एक कुतिया एक दो साल के बच्चे को अपना दूध पिलाकर जिंदा रख रही है.

दरअसल, चिली में पुलिस ने कुपोषण के शिकार एक दो साल के एक बच्चे को बचाया है, जिसे एक कुतिया ने अपना दूध पिलाकर जीवित रखा था. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक राहगीर ने ऐरीका के रेगिस्तान में देखा कि एक कुतिया बच्चे को दूध पिला रही है. बाद में पुलिस ने इसकी पुष्टि की.

स्थानीय मीडिया में इस कुतिया का नाम रीना बताया गया है. रीना रेगिस्तान में स्थित एक गराज में बच्चे का भरण-पोषण कर रही थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी देने के बाद बाल कल्याण विभाग की निगरानी में भेज दिया गया है.

एक पारिवारिक अदालत अब 22 सितंबर को बच्चे के बारे में फैसला करेगी कि आगे उसकी देखभाल कौन करेगा.

 

Advertisement
Advertisement