उत्तर प्रदेश के गोसाईगंज में पिछले हफ्ते एक भैंस लापता हो गई. यूपी पुलिस ने इस भैंस को तो खोज लिया, लेकिन अब दो लोग इस पर अपना-अपना दावा कर रहे हैं.
पुलिस ने सही मालिक का पता लगाने के लिए सारी कोशिेशें करके देख ली, लेकिन नाकामयाब रही. अब इस भैंस और दोनों दावेदारों के एक-एक बछड़ों के डीएनए टेस्ट से पता चलेगा कि असल में यह भैंस किसकी है. सारा तमाशा तब शुरू हुआ, जब गोसाईगंज के दो पड़ोसी राम बच्चन और अवध ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई कि उनकी भैंस चोरी हो गई है.
दो दिन बाद पुलिस ने भैंस ढूंढ ली, लेकिन दोनों ने इस पर अपना दावा पेश कर दिया. गांव के बुजुर्गों के सामने इस भैंस को पुलिस ने खुला छोड़ दिया था, ताकि ये खुद अपने मालिक के घर चली जाए. लेकिन भैंस किसी के घर नहीं गई और अब भी थाने में है. पुलिस ने राम बच्चन और अवध को भैंस को खिलाने के लिए कहा, ताकि सही मालिक का पता लगाया जा सके, लेकिन भैंस ने दोनों में से किसी के हाथ से भी नहीं खाया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अब हमारे पास डीएनए टेस्ट कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.