जो सबसे फिट होगा, वह सबसे देर तक बचा रहेगा और दूसरों पर राज करेगा. ब्रिटिश दार्शनिक हरबर्ट स्पेंसर का यह मशहूर कथन एक बार फिर साबित हुआ. समुद्री जीव सील की पेंग्विन से रेप की विचलित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं जिन्होंने सबको चौंका दिया है.
रिसर्च पत्र 'पोलर बायोलॉजी' में हाल ही में एक रिपोर्ट छपी है जिसमें यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिटोरिया के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि उन्होंने सील को पेंग्विनों के समूह पर हमला करते और उनसे संबंध बनाते देखा. ये तस्वीरें अंटार्कटिका के मारियन द्वीप की हैं. शोधकर्ताओं का दावा है कि उन्होंने यह असामान्य घटना चार बार देखी. पेंग्विन्स के पास भारी-भरकम सील के आगे आत्म-समर्पण करने के सिवा कोई चारा नहीं था.

'मेल ऑनलाइन' पर छपी एक खबर के मुताबिक, वैज्ञानिक बताते हैं कि ऐसी ही घटना साल 2006 में भी सामने आई थी और सीलों का यह बर्ताव 'सीखा हुआ' हो सकता है.
वैज्ञानिक कहते हैं कि यह कुंठा के चलते हो सकता है. खबर के मुताबिक, इन पेंग्विन के लिंग का पता नहीं चल पाया, लेकिन सभी सील नर थे. पेंग्विन से अपनी यौन-क्षुधा मिटाने के बाद सील उन पेंग्विन को खाते हुए भी देखे गए.