
6 साल के एक लड़के को उसके पिता ने खेलने के लिए अपना मोबाइल दिया. लेकिन खेल-खेल में लड़के ने ऐसा काम कर दिया कि पिता के होश उड़ गए. उसने 1 लाख रुपये से अधिक के फूड आइटम ऑर्डर कर दिए. जब एक के बाद एक दर्जनों डिलीवरी बॉय ने दरवाजे पर दस्तक देनी शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.
अमेरिका के मिशिगन में रहने वाले कीथ स्टोनहाउस ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट कर बताया कि कैसे उनके 6 साल के बेटे ने ऑनलाइन 1 लाख 23 हजार रुपये के फूड आइटम ऑर्डर कर दिए. इसमें आइसक्रीम, चिली फ्राई, पनीर फ्राई, सलाद, सैंडविच, पिज्जा समेत कई तरह के खाद्य पदार्थ थे. ये आइटम ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Grubhub से ऑर्डर किए गए थे.
दरवाजे पर लग गई डिलीवरी बॉय की लाइन
कीथ ने बताया कि शनिवार को वह बिस्तर पर थे. बेटा भी साथ था. तभी उसने गेम खेलने के लिए मोबाइल मांगा. लेकिन कुछ देर बाद ही दरवाजे पर डिलीवरी बॉय की लाइन लग गई. वे सब अलग-अलग आइटम लेकर आ रहे थे. कीथ ने दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी शेयर की है जिसमें एक के बाद एक कई डिलीवरी बॉय रात भर ऑर्डर पहुंचाते दिखाई दिए.

जब कीथ के बैंक द्वारा पेपरोनी पिज्जा के लिए 36 हजार रुपये के ऑर्डर को रिजेक्ट कर दिया गया तब जाकर ये नॉनस्टॉप डिलीवरी रुकी. कीथ कहते हैं कि बाद में इतने सारे भोजन को पड़ोसियों के साथ साझा करना पड़ा ताकि यह बर्बाद न हो.
बकौल कीथ- मुझे बार-बार कमरे से निकलकर दरवाजे पर ऑर्डर रिसीव करने जाना पड़ा. मुझे नहीं पता था कि इस पर गुस्सा करना चाहिए या हंसना चाहिए. वहीं, डिलीवरी सर्विस Grubhub ने कहा- हम उनके और उनके परिवार के लिए चीजों को बेहतर बनाना चाहते थे, इसलिए हमने उन्हें 1,000 डॉलर मूल्य के गिफ्ट कार्ड भेजने की पेशकश की है.