दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हमेशा से ही बवाल देखने को मिलता है. इसके वीडियो आए दिन सामने भी आते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोगों के बीच सीट को लेकर जमकर लड़ाई होते देखी जा सकती है. आसपास और भी लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स दूसरे शख्स से बोलता है, 'मेरे सिर पर बैठोगे क्या.' बाद में दोनों ही इस मसले की शिकायत करने की बात कहते हैं. इस दौरान लोग इनका झगड़ा शांत कराने की कोशिश भी करते हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अभी तक 15.8 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'दिल्ली मेट्रो में आजकल झगड़े आम हो गए हैं! कोई सीट के लिए लड़ रहा है तो कोई रील बनाकर डांस कर रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक सीट के लिए क्या लड़ना.' तीसरे यूजर का कहना है, 'दिल्ली मेट्रो का नाम बदलकर कलेशी मेट्रो रखा जाना चाहिए.' वहीं चौथे यूजर ने लिखा, 'इसे सीखना चाहिए कि बुजुर्गों से कैसे बात करते हैं.'
इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो में झगडे़ के कई वीडियो सामने आए हैं. अमूमन ये झगड़े सीट को लेकर होते हैं. इसके अलावा मेट्रो रील्स बनाए जाने को लेकर भी चर्चा में रहती है. लोग मेट्रो के भीतर डांस करते हैं और रील्स बनाते हैं. जिससे अक्सर बाकी यात्रियों को दिक्कत का सामना करते देखा जा सकता है.