दिल्ली मेट्रो अपनी किफायती और आरामदायक यात्रा के लिए तो जानी जाती है, लेकिन कई बार मेट्रो में ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जिनके वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. अब मेट्रो रोजाना होने वाले हाई-वोल्टेज ड्रामों और बहसों की वजह से भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है. ऐसी ही रियलिटी शो जैसी एक और डिबेट सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसमें दिख रहा है कि एक लड़की और महिला आपस में बुरी तरह झगड़ रहे हैं.
इस क्लिप में दिख रहा है कि मेट्रो का कोच यात्रियों से पूरी तरह भरा हुआ है और बीच में एक महिला और एक लड़की के बीच जबरदस्त बहस हो रही है. वीडियो में एक महिला सीट पर बैठी नजर आ रही है, जबकि महिला के सामने एक लड़की खड़ी है और इन दोनों के बीच तीखी बहस हो रही है. वीडियो में दिख रहा कि लड़की महिला के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करती है, जिस पर महिला भी जवाब दे रही है.
वहीं, लड़की के साथ खड़ा एक युवक उसे शांत कराने की कोशिश करता है, लेकिन वह बार-बार उसका हाथ झटककर महिला से उलझने लगती है. कोच में मौजूद बाकी यात्री इस पूरे घटनाक्रम को लाइव थ्रिलर की तरह देख रहे होते हैं और कई लोग इसका वीडियो बनाने लगते हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल @metro.wale पर पोस्ट किया गया है और काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो से समझ आ रहा है कि दोनों यात्री सीट को लेकर झगड़ा कर रहे हैं. ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुके हैं, जिसमें मेट्रो में महिलाएं झगड़ा करती नजर आती हैं. कई बार तो बाल पकड़कर लड़ाई करने के वीडियो भी आते हैं. हालांकि, अभी ये क्लियर नहीं है कि ये वीडियो कब का और कहां का है.
(ये स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के आधार पर तैयार की गई है.)