scorecardresearch
 

एयरपोर्ट पर लैंड करते ही विमान के पहिये में फंसा मिला शव, पायलट और यात्रियों के उड़े होश

अमेरिका में क्रिसमस ईव पर एयरपोर्ट पर उतरे एक विमान के पहिए में फंसा शव बरामद हुआ है. इसे देख विमान में सवार यात्री और क्रू मेंबर के होश उड़ गए.

Advertisement
X
विमान के पहिये में फंसा मिला शव (फोटो - Meta AI)
विमान के पहिये में फंसा मिला शव (फोटो - Meta AI)

क्रिसमस के मौके पर हवाई के काहुलुई एयरपोर्ट (माउई) पर एक यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान के पहिए में फंसा शव मिला है. इस शव की पहचान नहीं हो पाई. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी सकते में हैं कि आखिर यहां कैसे कोई पहुंचा होगा और उसकी मौत हुई. एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद शव बरामद हुआ.

यूनाइटेड एयरलाइंस ने पुष्टि की कि यह शव एक अज्ञात व्यक्ति का था, जिसे बोइंग 787-10 विमान के मुख्य लैंडिंग गियर के पहिए के पास पाया गया. यह घटना तब सामने आई जब विमान ने माउई के काहुलुई एयरपोर्ट पर लैंड किया.

शिकागो से माउई पहुंचा था विमान
यह फ्लाइट 202, मंगलवार सुबह शिकागो के ओ'हारे एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और दोपहर में माउई के काहुलुई एयरपोर्ट पर लैंड हुई. यूनाइटेड एयरलाइंस और हवाई परिवहन विभाग ने इस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया है.

विमान के पहिये के पास कैसे पहुंचा शख्स
हफ पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक माउई पुलिस विभाग ने स्थानीय समाचार चैनल हवाई न्यूज नाउ को दिए बयान में कहा है कि इस घटना की जांच जारी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह व्यक्ति पहिए के पास कैसे पहुंचा और वहां कब से मौजूद था.

Advertisement

विमान की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
एयरलाइंस के अनुसार, पहिए वाला यह हिस्सा केवल विमान के बाहर से ही पहुंचने योग्य है. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में इस घटना के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने विमानन सुरक्षा से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement