scorecardresearch
 

पलटी हुई ऑटो को उठाकर बेटी ने मां को बचाया, वीडियो देखकर हर कोई हैरान

कई बार मुश्किल के वक्त इंसान ऐसी चीजें कर जाता है, जो सामान्य स्थिति में सोचना भी मुमकिन नहीं लगता. उस वक्त इंसान के अंदर एक अलग तरह की ताकत और हिम्मत आ जाती है. जिससे हम अनहोनी को भी मुमकिन बना देते हैं.कुछ ऐसी ही बातों को सच साबित किया एक बेटी ने. जिसने अपनी मां को बचाने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोगों को यकीन ही नहीं हुआ.

Advertisement
X
पलटी हुई ऑटो उठाकर बेटी ने मां को बचाया
पलटी हुई ऑटो उठाकर बेटी ने मां को बचाया

कई बार मुश्किल के वक्त इंसान ऐसी चीजें कर जाता है, जो सामान्य स्थिति में सोचना भी मुमकिन नहीं लगता. उस वक्त इंसान के अंदर एक अलग तरह की ताकत और हिम्मत आ जाती है. जिससे हम अनहोनी को भी मुमकिन बना देते हैं.

कुछ ऐसी ही बातों को सच साबित किया एक बेटी ने. जिसने अपनी मां को बचाने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोगों को यकीन ही नहीं हुआ. दरअसल इस बेटी ने एक पलटी हुई ऑटो-रिक्शा को उठाकर अपनी मां और एक अन्य यात्री की जान बचाई. 

ऐसे बचाई मां की जान

यह घटना कर्नाटक के मंगलुरु के किन्निगोली की है. चेतना अपनी बेटी को ट्यूशन सेंटर से लेने के लिए सड़क पार कर रही थीं, तभी एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. बेकाबू ऑटो उनके ऊपर ही पलट गया. बेटी तुरंत वहां पहुंची और बहादुरी दिखाते हुए कुछ लोगों की मदद से ऑटो को उठाकर अपनी मां की जान बचाई. मां के बचाने का पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसे देखने के बाद हर कोई बेटी की हिम्मत की तारीफ कर रहा है.चेतना गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि ऑटो चालक और एक अन्य यात्री को मामूली चोटें आईं. 

Advertisement

देखिए इस पूरी घटना का वीडियो

वीडियो में देख सकते हैं एक मां तेजी से रोड पार कर रही है. वहीं दूसरी तरफ से ऑटो आ रहा है. ऑटो की स्पीड इतनी ज्यादा है कि वो बेकाबू होकर महिला के ऊपर ही पलट जाता है.

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो आने के बाद वायरल है. हर कोई बेटी की तारीफ कर रहा है. लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो मां को भी लापरवाह बता रहा है. उसका कहना है कि सड़क पार करते वक्त जो बेसिक बात है, जैसे दाएं-बाएं देखना, महिला ने यह भी नहीं किया. किसी का कहना है कि ऐसे वक्त सड़क पार करते वक्त ध्यान देना चाहिए. वहीं किसी ने कहा कि एक हैवीवेट लिफ्टिंग चैंपियन की खोज पूरी हुई. एक यूजर का कहना था कि यह क्लिप हिम्मत और टाइमिंग का परफेक्ट एग्जाम्पल है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट-सगाय राज
Live TV

Advertisement
Advertisement