ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बेटी अपने पिता के ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर सवाल करती है. इस वीडियो में पहले तो पिता अपनी बेटी को नियमों का पालन नहीं करने के लिए फटकार लगाते हैं, लेकिन बाद में जब पिता शॉर्टकट पर गाड़ी चलाते हैं तो उनकी बेटी पूछती है कि आपको सजा कौन देगा?
नन्हीं बेटी आगे कहती है कि आपने ट्रैफिक नियम तोड़े हैं. इसके बाद बच्ची अपने पिता को ट्रैफिक नियमों के बारे में समझाती है. इस वीडियो को सूरत सिटी ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इंस्टाग्राम पर सूरत सिटी ट्रैफिक पुलिस के 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और पुलिस ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर वीडियो और पोस्ट शेयर करती रही है.
सूरत पुलिस ने कैप्शन में यह भी कहा गया है कि गलत साइड से गाड़ी चलाने से न सिर्फ आपको बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगो को भी खतरा हो सकता है. पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब हम यातायात नियमों का सख्ती से पालन करेंगे तभी अगली पीढ़ी इसके महत्व को समझेगी.
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी पसंद किया है. काफी लोग इस वीडियो के लिए सूरत पुलिस की तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो में चिराग त्रिवेदी और दर्शनी त्रिवेदी ने रोल प्ले किया है. गुजरात पुलिस ने इस शॉर्ट वीडियो के जरिए जो मैसेज दिया है, वो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.