scorecardresearch
 

'मैं अभी मरी नहीं हूं...', 12वीं मंजिल से गिरने के बाद बोली 44 साल की महिला, चमत्कार से कम नहीं!

चीन में एक महिला 12वीं मंजिल से गिरने के बाद एक भी चमत्कारिक रूप से बच गई. नीचे गिरने के बाद उसने चिल्लाकर अपने पति को आवाज दी और बताया कि मैं मरी नहीं हूं.

Advertisement
X
12वीं मंजिल से गिरकर भी बच गई महिला (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
12वीं मंजिल से गिरकर भी बच गई महिला (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

चीन में 44 साल की एक महिला 12 मंजिला इमारत से गिरने के बाद चमत्कारिक रूप से बच गई और जमीन पर गिरने के बाद भी वह अपने पति को मदद के लिए बुलाने लायक हालत में थी.  दक्षिण-पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के लेपिंग निवासी फैक्ट्री क्लीनर पेंग हुईफैंग के  जीवित बचने पर इस खबर की वहां के सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. 

13 मई को पेंग अपने पति को एक क्लाइंट की बालकनी को सील करने में मदद कर रही थी.  यह मानते हुए कि वह कमरे के अंदर सुरक्षित है और बालकनी से दूर है, उसने सुरक्षा रस्सी नहीं पहनी. बस यही एक वजह रही जिससे उसकी जान पर बन आई. 

क्रेन से खिड़की ऊपर चढ़ा रही थी महिला
चूंकि, दम्पति एक भारी खिड़की, जिसका वजन कई सौ किलोग्राम था, उसे जमीन से 12वीं मंजिल तक  क्रेन का इस्तेमाल कर ले गए थे. जैसे ही खिड़की ऊपर चढ़ी, वह एक पेड़ की शाखा में फंस गई. ऊपर से खिड़की को खींच रही पेंग खिड़की के साथ इमारत के बाहर चली गई और नीचे गिरने लगी. 

नीचे गिरते वक्त सोच लिया था- नहीं बचूंगी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पेंग ने याद करते हुए कहा कि मैं बस यही सोच रहा थी कि मैं मरने जा रहा हूं, मैं इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ रही हूं. लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गई. क्योंकि नीचे वो जहां गिरने वाली थी, वहां एक केनोपी (टेंट) की छतरी टूटी हुई थी. वह उसी पर जा गिरी, जिसने जमीन पर गिरने से पहले ही उसके प्रभाव को काफी हद तक सहन कर लिया था.

Advertisement

टूटे कैनोपी की छतरी की वजह से बची जान
पेंग को कोई दर्द महसूस नहीं हुआ, लेकिन वह जमीन पर लेटी होने के कारण हिलने में असमर्थ थी. हालांकि, वह अपने पति को चिल्लाकर बुलाने में सफल रही. उसने कहा- मैं अभी मरी नहीं हूं, 120 पर कॉल करो.

खड़े होकर चलने में लगेंगे 6 महीने
इसके बाद पेंग को अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसकी कई चोटों के इलाज के लिए सर्जरी की गई, जिसमें उसके दाहिने पैर, बाएं पैर और पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर शामिल था. फिलहाल वह आगे की सर्जरी का इंतजार कर रही हैं और डॉक्टर उनके ठीक होने को लेकर आशावादी हैं. उनका कहना है कि वह छह महीने में फिर से सामान्य रूप से चलने में सक्षम हो जाएंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement