scorecardresearch
 

4 साल में में 5 बार प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का नाटक! महिला ने किया बड़ा कांड, ऐसे खुली पोल

पिछले दिसंबर में मेटरनिटी लीव पर रहते हुए चीन की महिला ने फर्जी इंश्योरेंस क्लेम के खेल शुरू कर दिया. जब जांच हुई तो मालूम हुआ कि वह 4 सालों में 5 बार प्रेग्नेंसी मिसकैरेज का फर्जी दावा कर पैसे ले चुकी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दुनिया में फर्जीवाड़ा करने वालों की कमी नहीं है और इंश्योरेंस के पैसे के लिए तो लोगों को खुद का फर्जी डेथ सर्टिफेकट तक बनवाते देखा गया है. इसके अलावा भी लोग हद से ज्यादा चालाकी करते दिखते हैं. चीन के शांघाई से आया हालिया मामला थोड़ा अलग लेकिन  काफी बड़ा है. यहां Xie नाम की एक महिला एक विदेशी कंपनी में काम करती थी . शांघाई टीवी की रिपोर्ट के अनुसार  कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर चुकी 42 साल की Xie को 30,000 युआन (4,200 अमेरिकी डॉलर, लगभग तीन लाख रुपये) से अधिक सैलरी मिलती थी. 

ऐसे शुरू हुआ फर्जीवाड़ा
 
बता दें कि मेटरनिटी बेनिफिट चीन की सोशल इंश्योरेंस सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.इसे एम्प्लायर अपने कर्मचारी को देता है. इसमें प्रेग्नेंसी और डिलीवरी से संबंधित खर्चों को कवर किया जाता है. साथ ही मेटरनिटी लीव के दौरान महिलाओं को फाइनेंशियल हेल्प भी देता है. Xie की कंपनी में भी ये सुविधा थी. ऐसे में  पिछले दिसंबर में मेटरनिटी लीव पर रहते हुए Xie को दो साल पहले मिसकैरेज के बाद कंपनी से इंश्योरेंस का पैसा क्लेम कर हासिल करने की बात याद आई. यहीं से उसने फर्जीवाड़ा करने का फैसला किया.

जाली कागजात से लिया 7 लाख का मेडिक्लेम

उसने कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर से मेटरनिटी सर्टिफिकेट और डिस्चार्ज समरी सहित झूठे मेडिकल डॉक्युमेंट तैयार किए, जिसमें दावा किया गया कि अस्पताल में उसका मिसकैरेज हो गया था. Xie ने जाली मेडिकल कागजात के साथ दो बार ऑनलाइन बीमा क्लेम किया, और मेटरनिटी बेनिफिट में कुल 66,200 युआन (7.81 लाख रुपये) ले भी लिए थे.

Advertisement

हर क्लेम के बाद,वह कंप्यूटर का डेटा डिलीट कर देती थी. इस साल की शुरुआत में, उसने 40,000 युआन (यूएस $ 5,600- 4.70 लाख रुपये) से अधिक मेटरनिटी बीमा राशि के लिए आवेदन करने के लिए एक और फर्जी मिसकैरेज रिपोर्ट तैयार की, लेकिन क्लेम रिजेक्ट कर दिया गया.

जब लीगल डॉक्युमेंट दिए तो फंस गई
 
फरवरी में, उसने फिर से आवेदन किया, इस बार यह लीगल था, जिसमें उसके बच्चे के जन्म का सही सर्टिफिकेट था. लेकिन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के दौरान, अधिकारियों को पता चला कि उसने चार सालों में 5 बार मेडिकल बेनिफिट  के लिए क्लेम किया था. उन्होंने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

महिला ने बताया कि क्यों किया फर्जीवाड़ा

बाद में, Xie ने फर्जीवाड़े की बात मानी और धोखाधड़ी से हासिल सारा पैसा वापस किया. उसने कहा 'खराब स्वास्थ्य वाली एक ओल्ड प्रेग्नेंट महिला के रूप में, मैं मेडिकल खर्चों को लेकर चिंतित थी.इसलिए मैंने ये सब किया. मैंने पहले ही अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और मैंने जो किया है उसका मुझे गहरा अफसोस है.'

इस साल 16 अगस्त को, अदालत ने Xie को धोखाधड़ी का दोषी पाया और उसके स्वैच्छिक कबूलनामे के कारण उसे डेढ़ साल की निलंबित जेल की सजा दी.न्यायाधीश वांग ज़िनयुआन ने कहा कि उनकी हरकत ने न केवल उनकी कंपनी के संपत्ति अधिकारों का उल्लंघन किया, बल्कि सोशल इंश्योरेंस सिस्टम के लिए भी गंभीर खतरा पैदा किया.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement