चीन में एक महिला ने 20 लोगों से डेट किया. फिर उनसे गिफ्ट में आईफोन मांगे. इसके बाद सभी आईफोन को बेच दिया और उससे मिली रकम से अपने लिए एक घर खरीद लिया. यह मजेदार कहानी एक वायरल स्कैम के खुलासे के बाद काफी चर्चा में है. चीनी सोशल मीडिया पर इसे काफी सर्च कर रहे हैं और इस पूरी घटना के बारे में जनना चाहते हैं.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन में हाल ही में एक घोटाला सामने आया है, जिसका नाम क्रॉस-ड्रेसिंग स्कैम है. इसके तहत एक शख्स महिला बनकर लोगों के साथ डेट करता और उनसे पैसे ठगता था. ये शख्स सिस्टर हांग के नाम से चीन में वायरल हो रहा है. सिस्टर हांग के स्कैम ने चीन में लोगों का ध्यान एक पुराने मामले की ओर खींचा है.
सिस्टर हांग के स्कैम के साथ चर्चा में आई इस महिला की कहानी
करीब नौ साल पहले सिस्टर हांग की तरह ही एक महिला ने कुछ लोगों को डेटकर उनसे महंगे आईफोन लिए और भी उन्हें बेचकर जो पैसा मिला, उससे घर खरीद लिया था. सिस्टर हांग का स्कैम सामने आने के बाद लोग 9 साल पुराने वाकये को याद कर रहे हैं और उस महिला को सिस्टर हांग की भी गुरु बता रहे हैं.
प्यार के जाल में फंसाकर ऐसे ऐंठा आईफोन
ये कहानी लोगों को काफी दिलचस्प लग रही है. क्योंकि महिला ने सिर्फ छह महीने में 20 लोगों से डेटिंग कर उनसे गिफ्ट के रूप में 20 iPhone ऐंठ लिए थे. इसके बाद महिला ने सभी आईफोन को बेचकर 17000 डॉलर यानी 15 लाख रुपये जुटाए और भी उससे अपने फ्लैट के लिए एडवांस पेमेंट कर दिया था.
एक कंपनी में जूनियर क्लर्क थी महिला
कियानजियांग इवनिंग न्यूज की 2016 की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की पहचान उजागर नहीं की गई थी. वह शेन्ज़ेन में एक कंपनी में काफी कम वेतन वाली जूनियर क्लर्क के रूप में काम करती थी. इस साधारण सी कर्मचारी ने जब सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की कि उसने अपने गृहनगर में एक घर लिया है तो लोगों को शक हुआ.
ऐसे सामने आई महिला की करतूत
बाद में उसके सहकर्मियों को पता चला कि उस महिला ने छह महीने में एक साथ 20 पुरुषों को डेट किया था.उसने उन सभी से कहा कि वे उसे एक नया आईफोन 7 गिफ्ट करे.फिर सभी से उसने 20 आईफोन 7 गिफ्ट में लिए. इसके बाद सभी आईफोन को बेचकर 17,000 अमेरिकी डॉलर यानी 15 लाख रुपये इकट्ठा किए. इसका इस्तेमाल उसने एक फ्लैट के लिए अग्रिम भुगतान के रूप में किया।
महिला इंटरनेट पर मोबाइल फोन बेचती थी. एक इलेक्ट्रिकल उत्पाद ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने मीडिया को इस बात की पुष्टि की कि महिला ने उनके साथ सौदा किया था.
ऑनलाइन बेचती थी आईफोन
ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के कर्मचारी ने बताया था कि हमें एक महिला का ऑर्डर मिला. उसने दावा किया कि उसके पास बेचने के लिए 20 नए iPhone 7 हैं. हमने पाया कि ज़्यादातर की पैकेजिंग नहीं खोली गई थी. प्रत्येक मोबाइल फ़ोन 6,000 युआन से ज़्यादा में बिका. उसे कुल मिलाकर 1,20,000 युआन से ज़्यादा मिले.
साथ काम करने वाले लोग भी थे हैरान
महिला के एक सहकर्मी ने कहा कि वे उसके व्यवहार से आश्चर्यचकित थे. एक महिला सहकर्मी ने कहा कि हम सोच भी नहीं सकते थे कि वह ऐसी इंसान है. उनका व्यक्तित्व बहुत ही खुशमिजाज है और वह हमारे साथ अच्छी तरह से घुल-मिल जाती है. हमें उम्मीद नहीं थी कि वह पैसों के लिए ऐसा करेगी. मैंने सुना है कि हमारी कंपनी उसे नौकरी से निकालने की योजना बना रही है.