इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में चीजें पलक झपकते ही वायरल हो जाती हैं. कभी किसी का अनोखा अंदाज़ लोगों का दिल जीत लेता है, तो कभी किसी की मासूमियत. इंटरनेट पर ऐसे वीडियो को लोग हाथों-हाथ लेते हैं और चंद ही पलों में इसे वायरल कर देते हैं. जिस व्यक्ति या बच्चे का वीडियो वायरल होता है, उसे भी इसका अंदाजा नहीं होता. ऐसा ही एक बेहद प्यारा बच्चे का वीडियो इन दिनों तेजी से इंटरनेट पर छा रहा है, जिसने अपनी क्यूटनेस और अनोखे अंदाज से सबका ध्यान आकर्षित कर लिया है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने की असली वजह बच्चे का अनोखा बात करने का अंदाज़ है. यूजर्स इसे 'छोटा राजपाल' कह रहे हैं, क्योंकि इस बच्चे का बोलने का लहजा बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के मशहूर किरदारों से मिलता-जुलता है.
देखें वीडियो
वायरल वीडियो में यह बच्चा एक दुकान पर जाकर 500 रुपये के खुले पैसे मांगता है और साथ ही 100-100 रुपये के करारे नोटों की भी मांग करता है. दुकानदार उससे मज़ाकिया अंदाज़ में कहता है, 'पहले पैसा तो दे दो' तो बच्चा हंसते हुए जवाब देता है, 'अरे, पैसे तो मैंने गल्ले में डाल दिए' इस मजेदार बातचीत का वीडियो लोगों के दिल पर छा गया, और लोग इस मासूम बच्चे की बात करने के स्टाइल पर फिदा हो गए हैं.
भूलभुलैया में राजपाल यादव के किरदार की याद आ गई
बच्चे के इस मजेदार और मासूम अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया है, और उन्हें फिल्म भूलभुलैया में राजपाल यादव के किरदार की याद दिला दी है.
ये वीडियो इंस्टा पेज @kapilrana119 ने शेयर किया है. जिसको अबतक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूव मिल चुके हैं. एक यूजर्स ने इस वीडियो को कमेंट करते हुए कहा, ' इस बच्चे का वीडियो मैं जितनी बार देखता हूं, मेरा मन नहीं भरता. एक यूजर का कहना है इस बच्चे को देखकर भूल भुलैया फिल्म में एक्टर राजपाल यादव द्वारा निभाए पात्र छोटे पंडित के किरदार की याद आ गई.
फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव ने छोटे पंडित का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बोलने का अंदाज इस किरदार को यादगार बना गया. आज भी सोशल मीडिया पर छोटे पंडित के मीम्स वायरल होते रहते हैं, और यह किरदार लोगों की नजरों में बना रहता है.