scorecardresearch
 

Viral Video: CCD स्टाफ ने कॉक्रोच दिखाने पर कस्टमर को मारा थप्पड़

घटना जयपुर के हवामहल के पास स्थित सीसीडी की है. थप्पड़ मारने की घटना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र अर्पन वर्मा के साथ हुई.

Advertisement
X
सीसीडी स्टाफ जिस पर आरोप है
सीसीडी स्टाफ जिस पर आरोप है

सोशल मीडिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर से सीसीडी स्टाफ को एक कस्टमर को कॉक्रोच दिखाने पर थप्पड़ मारते बताया गया है.

कस्टमर सीसीडी के फ्रीजर के भीतर मौजूद कॉक्रोच को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था. वीडियो में दिखाया गया है कि इसी दौरान एक महिला सीसीडी स्टाफ उनके पास पहुंची और फिर थप्पड़ मार दिया.

एक ट्वीट के मुताबिक, घटना जयपुर के हवामहल के पास स्थित सीसीडी की है. थप्पड़ मारने की घटना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के छात्र अर्पन वर्मा के साथ हुई है.

दूसरे कस्टमर को भी काक्रोच के बारे में बताना शुरू किया

जब छात्र ने सीसीडी स्टाफ को कॉक्रोच के बारे में बताया तो स्टाफ ने बात अनसुनी करते हुए उसी फ्रिज से लोगों को फुड सर्व करना जारी रखा और कॉक्रोच को मेन्यू से ढंक दिया गया. इसके बाद छात्र ने दूसरे कस्टमर को भी काक्रोच के बारे में बताना शुरू कर दिया. इसके बाद सीसीडी स्टाफ गुस्से में आ गईं.

Advertisement

अर्पण के दोस्त निखिल आनंद सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि बाद में सीसीडी की महिला स्टाफ ने अर्पन पर हरैसमेंट का आरोप भी लगा दिया. निखिल ने मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाने की बात कही है. इससे जुड़े ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement