शादी का सबसे भावुक हिस्सा विदाई का होता है, जहां दुल्हन अपने माता-पिता के घर से विदा होकर ससुराल जाती है. हाल ही में, एक दुल्हन के 'देहली पूजा' समारोह का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें दुल्हन को अपने घर के बाहर रिवाज निभाते और परिवार से गले मिलकर फूट-फूट कर रोते हुए देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर @bhavikajoshi._ द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में ओवरले टेक्स्ट में लिखा -तुम अपना घर छोड़ कर जा रहे हो: वह जगह जो तुम्हारे पूरे बचपन को समेटे हुए है.
कैप्शन में दुल्हन ने इस रिवाज के महत्व और अपने विचारों को साझा किया है. उन्होंने लिखा- 6 साल तक घर से दूर रहने के बाद मुझे लगा कि यह मेरी विदाई या शादी पर ज्यादा असर नहीं डालेगा, लेकिन हे भगवान, हर पल मुझे अंदर से मार रहा था. यह जानते हुए कि मैं अपने जीवन के सबसे खास लोगों को पीछे छोड़ने जा रही हूं.
दुल्हन ने आगे कहा- उस पूजा के दौरान मैं टूट गई थी. क्या आप अपने घर को आखिरी बार देखने की कल्पना भी कर सकते हैं? मेरा यकीन करें या न करें, शादी के बाद ऐसा एक भी दिन नहीं बीता जब मुझे अपने परिवार, अपने घर या अपने कमरे की याद न आई हो.
विदाई और बाकी सब तब तक आसान लगता है जब तक आपको ऐसा न करना पड़े और आप खुद को उस स्थिति में न पाएं. यह आपकी कल्पना से भी परे है. मैं बस यही चाहती हूं कि मैं एक आखिरी बार अतीत में जाकर अपने बचपन के हर पल को फिर से जी सकूं.
देखें वीडियो
दुल्हन ने अपनी पोस्ट के अंत में अन्य दुल्हनों के लिए एक संदेश देते हुए कहा- मैं सभी दुल्हन बनने वाली लड़कियों से कहूंगी: अपने घर में, अपने माता-पिता के साथ हर पल को पूरी तरह से जियो. मुझ पर विश्वास करो, जैसे ही विदाई का पल आता है, तुम पछताओगी कि तुमने उनके साथ पर्याप्त समय नहीं बिताया. उन्हें प्यार करो, उनके लिए वहां रहो. उन्होंने तुम्हें इतना सक्षम और मजबूत बनाया है कि एक घर छोड़ कर दूसरा बना सको.
नेटिजंस ने कमेंट सेक्शन में अपने विचार और दुल्हन के प्रति प्यार व्यक्त किया. एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए कहा-हर लड़की आपके कहे बातों से जुड़ाव महसूस कर रही है. यह बातें मैं आंखें नम करके लिख रही हूं. दूसरे ने रिएक्शन देते हुए लिखा-इन पलों में धुंधली आंखों से तुम्हें देख रहा हूं, यह कितना कठिन रहा होगा.वीडियो को कुछ सप्ताह पहले शेयर किया गया था और तब से इसे 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.