scorecardresearch
 

विदाई पर बजा 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाना, नाचने लगी दुल्हन! VIDEO

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन अपनी विदाई पर हंसते और नाचते (Bride Dancing) हुए नजर आई.

Advertisement
X
दुल्हन ने किया डांस (फोटो: Instagram)
दुल्हन ने किया डांस (फोटो: Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपनी विदाई पर दुल्हन ने किया डांस
  • वीडियो वायरल, यूजर्स ने किया रिएक्ट

शादी के बाद दुल्हन की विदाई (Bride Vidaai Video) का वक्त बेहद भावुक होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन अपनी विदाई पर हंसते और नाचते (Bride Dancing) हुए नजर आई. 

दरअसल, ये वीडियो एक दुल्हन की विदाई का है. जिसमें विदाई के वक्त वो झूमकर डांस कर रही है. इसकी खास बात ये है कि जिस गाने पर दुल्हन डांस कर रही है, वो बेहद दिलचस्प है. जी हां, दुल्हन ने 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' (Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikaal Song) गाने पर जबरदस्त डांस किया. 

विदाई में दुल्हन का डांस! 

बता दें कि दुल्हन के गेटअप में मानसी गोस्वामी (Mansi Goswami) हैं, जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के कई सारे वीडियोज और तस्वीरें हैं. इस वीडियो में विदाई समारोह के दौरान दुल्हन बनी मानसी का डांस देख वहां मौजूद हंसते हुए नजर आए. खुद दुल्हन भी हंसते हुए और नाचती हुई नजर आई. 

वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'ट्विस्ट के साथ विदाई, अब तक की सबसे इमोशनल विदाई. वास्तविक जीवन का यह मजेदार विदाई सीन आपका दिन बनाने जा रहा है.' फिलहाल, दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर witty_wedding नामक पेज पर अपलोड किया है, जिसे 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में दुल्हन अपने घर से आंसू पोंछकर निकलती नजर आई, लेकिन इसके बाद वो खिलखिलाने लगी. वीडियो में दुल्हन को 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाने पर डांस करते हुए देखा गया. 

वीडियो पर यूजर्स ने तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा- "काश हर बेटी ऐसी ही खुशी खुशी जाए." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- "बहुत बढ़िया." कुछ लोगों ने गाने के सेलेक्शन पर सवाल उठाए तो कुछ ने इसे रोचक बताया. 

Advertisement
Advertisement