शादी हर किसी की जिंदगी का खास हिस्सा होती है. कई बार इस पल को संजोने के लिए लोग जिंदगी भर की कमाई लगा देते हैं और कुछ लोगों की शादी की शानो-शौकत ऐसी होती है कि लोग उसे देखकर रश्क करते हैं. पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बस शादी करने में दिलचस्पी होती है. शादी को कम बजट में रखने के लिए वे कई तरीकों का सहारा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जब एक शख्स ने अपनी शादी को कम बजट में रखने के लिए एक नया तरीका अपनाया.
कम खर्चे में कैसे करें शादी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/weddingshaming पर हाल ही में @joyousfoodie नामक यूजर ने एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने बताया कि उसके कजिन की शादी जल्द ही होने वाली है. वह अपनी शादी के लिए पिछले 2 सालों से बचत कर रहा है, लेकिन फिर भी उसके पास इतनी रकम नहीं हो पाई कि वह वैसी शादी कर सके, जैसी आमतौर पर होती है.
आगे वह अपने कजिन का हाल बताते हुए लिखते हैं - उसकी इच्छा है कि एक गार्डन में छोटी सी शादी करे, क्योंकि उनका बजट अधिक नहीं है. उन्होंने 2 सालों से इस शादी के लिए बचत की थी, फिर भी इतना नहीं बचा पाए कि सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित कर सकें. वे अपने शहर से करीब 5 घंटे की दूरी पर स्थित एक जगह पर शादी करने वाले हैं.
देखें पोस्ट
शादी का अनोखा कार्ड
पोस्ट में अपनी कजिन की मजबूरी बताते हुए लिखा गया है - मेरे कजिन के पास शादी का बजट कम है, इसलिए वे सिर्फ नजदीकी दोस्तों और परिवार को ही बुलाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने एक नया आइडिया निकाला. आमतौर पर शादी का कार्ड उन लोगों को भेजा जाता है जिन्हें आमंत्रित किया जाता है. लेकिन उन्होंने उल्टा किया. शादी का कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जिन्हें शादी में नहीं बुलाना था.कार्ड में लिखा था-इस खास दिन में आप हमारे दिलों में हैं. कार्ड भेजने की वजह बस इतनी है कि हम आपको यह अहसास दिलाएं कि दूल्हा-दुल्हन ने आपके बारे में भी सोचा था. बस हालात ऐसे थे कि हम आपको शादी में बुला नहीं पाए.
बुलाए जाने वाले मेहमानों के लिए भी रखी शर्त!
इतना ही नहीं, इस जोड़े ने आमंत्रित मेहमानों के लिए शादी में आने की एक शर्त भी रखी. जिन लोगों को आमंत्रित किया. उन्हें विशेष संदेश भेजा गया है कि शादी के दिन सभी को काम करना होगा क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे शादी की व्यवस्था के लिए पेशेवरों को रख सकें. इस फंक्शन के लिए राशन का इंतजाम और टेबल-कुर्सियों की व्यवस्था भी मेहमानों को ही करनी होगी.
'जब मेहमानों को बुलाना ही नहीं था तो कार्ड क्यों भेजा'
इस अनोखे शादी के कार्ड ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है. लोग इस पर तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं. किसी के मुताबिक, सभी को शादी में फिजूलखर्ची से बचना चाहिए. किसी का कहना है कि वे भी अपनी शादी ऐसे ही करेंगे. वहीं, कुछ यूजर्स को यह तरीका पसंद नहीं आया. उनके मुताबिक, जब मेहमानों को बुलाना ही नहीं था तो कार्ड क्यों भेजा? अगर यह आशीर्वाद के लिए था तो यह काम बाद में भी हो सकता था.