scorecardresearch
 

फोन की लोकेशन ऑन-दूसरे लड़कों से दोस्ती बैन, गर्लफ्रेंड के लिए युवक ने बनाए नियम!

एक फिटनेस मॉडल ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रिलेशनशिप में रहने के लिए कई नियम बनाए हैं. इनमें से कुछ नियम तो काफी अजीबोगरीब हैं.

Advertisement
X
Jamie Goldie Tiktoker creates few rules for his girlfriend (Jamie Goldie)
Jamie Goldie Tiktoker creates few rules for his girlfriend (Jamie Goldie)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिटनेस मॉडल ने बनाए गर्लफ्रेंड के लिए नियम
  • सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

अक्सर आपने लड़कियों को अपने ब्वॉयफ्रेंड्स के लिए रिलेशनशिप के नियम बनाते हुए सुना या देखा होगा, लेकिन अब इसी तर्ज पर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है.

दरअसल, टिकटॉक पर एक फिटनेस मॉडल ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रिलेशनशिप में रहने के लिए कई नियम बनाए हैं. इनमें से कुछ नियम तो काफी सख्त हैं. कई ऐसे नियम भी हैं, जिसका पालन करने से किसी को भी घुटन महसूस होने लगे. 

दरअसल, स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग शहर के रहने वाले 22 साल के जैमी गोल्डी ने टिकटॉक पर एक क्लिप पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बतौर ब्यॉयफ्रेंड कुछ नियम बनाए हैं.

टिकटॉक पर इस वीडियो को अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जैमी द्वारा अपनी गर्लफ्रेंड के लिए रखे नियमों में से एक या है कि वह किसी भी लड़के से दोस्ती नहीं करेगी. साथ ही वह अपने फोन की लोकेशन को हमेशा ऑन रखेगी. 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने मंजूर किया अप्लीकेशन, तब दोस्तों संग पार्टी में गया बॉयफ्रेंड!

Advertisement

इन दो नियमों के अलावा जैमी ने कुछ और नियम भी बनाए हैं. जैमी का कहना है कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड भले ही ना मिले लेकिन फोन का पासवर्ड जरूर चाहिए.

इसके अलावा जैमी ने बताया कि अगर उनकी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर उनकी पिक्चर पोस्ट करेगी तो वह भी पोस्ट करेंगे. अगर उनकी गर्लफ्रेंड हाइड करना चाहती है, तो वह भी हाइड करेंगे. 

फिटनेस मॉडल जैमी के वीडियो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छि़ड़ गई है. कुछ लोग जैमी का साथ देते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे एक कंट्रोलिंग ब्वॉयफ्रेंड्स का नेचर बता रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement