एक लड़की को उसके ही बॉयफ्रेंड ने कहा जो कपड़े वह पहनी है, उससे उसका नौकरी के लिए सेलेक्शन नहीं होगा. लड़की का जब उसके बॉयफ्रेंड ने मजाक उड़ाया तो उसने इसका वीडियो बना लिया, लड़की की नौकरी लग गई. बाद में उसने इस रिकॉर्डेड वीडियो को अपलोड कर दिया, जो अब वायरल है. वहीं अब ये लड़की लोगों को नौकरी के टिप्स भी दे रही है.
डेली स्टार के मुताबिक, दरअसल, अमेरिका में रहने वाली एमा एक रेस्टोरेंट में वेट्रेस की जॉब के लिए गई थी. इस दौरान उनके साथ मौजूद बॉयफ्रेंड ने कहा जो ड्रेस तुम पहनी हो, वह इंटरव्यू के लिए ठीक नहीं है. इस दौरान एमा अपनी कार के अंदर ही बैठे-बैठे वीडियो बनाना शुरू कर देती है और कहती है, ' ये (बॉयफ्रेंड) मुझसे बोल रहा है कि मैंने ये 'क्रॉप टॉप' इंटरव्यू के लिए क्यों पहना है? ये देखने में अनप्रोफेशनल है'. इसके ठीक बाद वह वीडियो में अपना कैमरा घुमाती है, जिसमें वह एक नई यूनिफॉर्म में नजर आती है. वह कहती है उसकी नई जॉब लग गई है.
ये जरूर पढ़ें:-
पोर्न स्टार का दावा- 3 टॉप खिलाड़ियों संग बिताई रात, फिर पत्नियों ने भेजे मैसेज
ऐश्वर्या ने गोद में बिठाया, ऋतिक ने सामान उठाया! जब स्टार से टकराए आम लोग
टिकटॉक पर अब एमा का ये वीडियो वायरल हो गया है. उसके इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एमा ने एक कमेंट का जबाव देते हुए कहा, मैंने क्रॉप टॉप इसलिए पहना क्योंकि उनका रूल ऑफ थंब ये है कि जो जॉब चाहते हो उसके लिए अपनी ड्रेस पहनो ना कि केवल नौकरी के लिए....
वहीं एमा के इस वीडियो के आने के बाद कई यूजर्स ने अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा है, 'मैं एक स्ट्रिप क्लब में सर्वर और होस्ट हूं, वहां मैं अपनी पुश अप ब्रा और क्रॉप टॉप पहनकर गई थी'. वहीं एक यूजर ने लिखा कि मैं उतनी लकी नहीं थी मैं लिटिल बॉडाकॉन ड्रेस पहनकर गई, लेकिन जो लोग मेरा इंटरव्यू ले रहे थे, उन्होंने कहा वापस तब आना जब आप तैयार हों.
वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए कहा कि अब मुझे समझ आ गया कि मेरा सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ? मुझे लगता है हमें प्रोफेशनल ड्रेस ही पहननी चाहिए, जोकि हमें सिखाया गया है. वहीं एमा ने कई महिलाओं को भी सलाह दे रही है जो रेस्टोरेंट में काम करने के लिए इच्छुक हैं.