scorecardresearch
 

शिकारी का दावा, आदमकद 'राक्षस' से हुआ आमना-सामना, सुनाई डरावनी कहानी

इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ऐसे पौराणिक जीव मौजूद हैं. पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका के पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे राक्षस को देखे जाने की अनगिनत कहानियां हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Getty)
सांकेतिक तस्वीर (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिकारी का दावा, आदमकद 'राक्षस' से हुआ आमाना सामना
  • अमेरिका की घटना, शिकार ने कहा हुई उससे मुठभेड़

अमेरिका के लुइसियाना में एक शिकारी का दावा है कि एक मादा बिगफुट (राक्षस जैसा जीव) के साथ जंगल में उसकी मुठभेड़ हुई और उसने भयानक और जानलेवा तरीके से उसका पीछा किया.

हालांकि इस बात का कोई  वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ऐसे पौराणिक जीव मौजूद हैं. पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका के पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे राक्षस को देखे जाने की अनगिनत कहानियां हैं.

एक व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि उसे 8 फीट लंबे बिगफुट ने आतंकित कर दिया था जिसने कथित तौर पर उसके घर पर "टेलीफोन पोल के आकार" के पेड़ को उखाड़ कर फेंकना शुरू कर दिया था.

अब पैट्रिक नाम के शिकारी के दावे ने एक बार फिर से राक्षस जैसा जीव के मौजूद होने की बात को हवा दे दिया है. शिकारी का दावा है कि लुइसियाना में मादा बिगफुट ने उसका पीछा किया था.

पैट्रिक ने 'सासक्वैच क्रॉनिकल्स' पॉडकास्ट पर बताया कि घटनाओं का अजीब सिलसिला तब शुरू हुआ जब उसके सामने कुछ आवाजें सुनी और एक बड़ा सा ब्रश अचानक फट गया. 

Advertisement

शिकारी ने समझाया कि शुरुात में आवाज सुनकर उसे लगा कि कोई हिरण है लेकिन उसके बाद की घटनाओं से वो आश्वस्त हो गया कि वो हिरण नहीं बल्कि बिगफुट रूपी राक्षस है.

पैट्रिक ने कहा कि उसने अपने आसपास गर्मी महसूस की और देखा कि एक आदमकद राक्षस पहाड़ी पर चढ़ रहा. पैट्रिक का दावा है कि वहीं  बिगफुट से उसका आमना-सामना हो गया. मैंने जो देखा बाद में वह अस्तित्व में नहीं था.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement