बेंगलुरु पुलिस सोशल मीडिया पर एक्टिव है, हर दिन उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कुछ न कुछ ऐसे वीडियो आते रहते हैं, जो उसकी सक्रियता दिखाते रहते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो बेंगलुरु पुलिस का वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक ऐसे शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती नजर आ रही है.जो सड़क पर एक परिवार को परेशान करता दिख रहा है. वीडियो मंगलवार का है, जिसे बेंगलुरु पुलिस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स कार में सवार व्यक्ति को परेशान कर रहा है. वह कभी कार की विंडशील्ड तोड़ता है, तो कभी कार ड्राइव करने वाले को गाली दे रहा है. अब बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने लिया फौरन एक्शन
इस पूरे मामले को बेंगलुरु पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में बेंगलुरु पुलिस की तरफ से लिखा गया है कि यह मामला सरजापुर करमेलाराम ब्रिज का है, जहां एक बाइक सवार ने मामूली सी बात पर कार ड्राइवर को रोका और उसके परिवार के सामने गाली-गलौच की. आरोपी ने कार की विंडशील्ड तोड़ी, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच चल रही है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कांच टूटा, लेकिन उसकी आजादी की उम्मीदें भी टूट गईं—रोड रेज का अंत हथकड़ियों में हुआ!'
देखें वीडियो.
सोशल मीडिया पर बेंगलुरु पुलिस की तारीफ
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बाद बेंगलुरु पुलिस के लिए तारीफों की झड़ी लग गई. इस मामले पर एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए बेंगलुरु पुलिस का शुक्रिया'. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसे मामले में पुलिस के दखल की तारीफ तो बनती है.'
वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'बेंगलुरु पुलिस ने ये शानदार काम किया, लेकिन बहुत से लोग स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं, तेज़ गति से ड्राइविंग कर रहे हैं, और रिहायशी इलाकों में व्हीली कर रहे हैं... उम्मीद है बेंगलुरु की सड़कों पर ये सब भी जल्द ही कम हो जाएगा.
बता दें, हाल ही में बेंगलुरु पुलिस ने सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया था. जिसका वीडियो अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर शेयर किया था.