कई लोग कहते हैं कि उन्हें अच्छे दोस्त इसलिए नहीं मिलते क्योंकि वह दिखने में सुंदर और स्मार्ट नहीं हैं. और लोग उनका दिल देखने की जगह सिर्फ उनके लुक से उन्हें जज करते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी से लोग इसलिए दोस्ती करना या रिश्तेदारी रखना पसंद न करते हों क्योंकि वह बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस है. दरअसल 55 साल की एक महिला Fran Sawyer ने कुछ ऐसा ही दावा किया है.
'बेटे के स्कूल में आने से रोका'
उसने बताया कि उसकी खूबसूरती और ग्लैमर ही उसके दुश्मन हैं. यहां तक कि एक बार उसके बेटे की प्रिंसिपल ने उससे कहा था कि वह स्कूल के अंदर नहीं बल्कि सड़क किनारे अपनी गाड़ी पार्क करें क्योंकि उनके होने से बाकी महिलाओं को परेशानी होगी. फ्रैन का मानना है कि ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि अन्य महिलाएं उनसे जलती हैं और उनके लुक से उन्हें जज करती है.
फ्रैन ने कहा कि उनकी एक भी महिला दोस्त नहीं है. वह काफी कॉन्फिडेंट हैं लेकिन सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें पसंद करें.
'हर कोई जज करता है क्योंकि मैं ग्लैमरस हूं'
फ्रैन ने डेली स्टार से कहा, 'महिलाएं सिर्फ मुझे जज करती हैं, बल्कि हर कोई मुझे जज करता है. वे मुझे जज करते हैं क्योंकि मैं ग्लैमरस हूं, और जब आप ग्लैमरस और आकर्षक होते हैं तो यह वास्तव में कठिन होता है क्योंकि आप सिर्फ पसंद किए जाना चाहते हैं और कभी कोई आपको पसंद नहीं करेगा. मैं दोस्त बनाने की पूरी कोशिश करती हूं, लेकिन बात नहीं बनती.'
सिर्फ 18 से 21 साल के लड़के ही दोस्ती के लिए मुझमें इंटरेस्ट लेते है. इनमें से कुछ प्रपोज भी करते हैं लेकिन अबतक ज्यादातर बेवकूफ ही निकले. फ्रैन ने यह भी दावा किया कि वह सुंदरता के साथ- साथ दिमाग वाली है क्योंकि वह अपने सेक्सी स्नैप्स बेचकर चैरिटी के लिए £100,000 जुटाने में कामयाब रही है.
जब मैंने देखा कि औरतें मुझसे जलती हैं तो मुझे लगा कि मैं खास हूं और मैं इसी खूबसूरती के जरिए पैसे जुटाउंगी और मैंने चैरिटी के पैसे जुटाए.
'शायद मेरी सुंदरता एक अभिशाप है, लेकिन...'
फ़्रैन ने बताया कि जब सेक्सी तस्वीरें बेचने की बात आती है, तो लोग मुझसे पूछते हैं कि तुमने ऐसा क्यों किया? बहुत सी महिलाएं मुझसे पूछती हैं कि आप 50 साल की उम्र में ये सब क्यों कर रही हैं?
आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए. लेकिन मैं सालों से ये सब सुन रही हूं और मुझे खुद पर काफी गर्व है. मेरी मां कहती हैं कि लोग 40 की उम्र में भी ये सब नहीं कर पाएंगे. उन्होंने आगे बताया, 'शायद मेरी सुंदरता एक अभिशाप है. लेकिन मुझे लगता है कि यह एक आत्मविश्वास वाली चीज है, मुझे यकीन है कि लोग सोचते होंगे कि काश हम फ्रैन की तरह बन पाते.'