scorecardresearch
 

ब्रांड के नाम पर कुछ भी! Balenciaga ने निकाला 'तौलिया स्कर्ट', होश उड़ा देगी कीमत

फ्रांस की कंपनी Balenciaga ने  एक "टॉवल स्कर्ट" लॉन्च की है. इसने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया. ये तौलिया स्कर्ट केवल घुटने तक लंबा एक ग्रे सूती कपड़े का तैलिया है. वहीं इसकी कीमत जानकर तो अच्छे अच्छों के होश उड़ जाएंगे.

Advertisement
X
फोटो- twitter@DestryBrod
फोटो- twitter@DestryBrod

लक्जरी फैशन कंपनियां अपने नए आइडिया के लिए प्रसिद्ध हैं. इनके लग्जरी आइटम्स की कीमतें भी बहुत अधिक होती हैं. लेकिन कई बार फैशन के नाम पर ये ऐसे बेतुके और हद से ज्यादा महंगे आउटफिट पेश कर देते हैं कि कोई भी हैरान रह जाए. ऑनलाइन वायरल होने वाली ऐसी कई ब्रांडेड चीज़ों में डोल्से और गब्बाना की 32,000 रुपये की "खाकी स्की मास्क कैप" या 9,000 रुपये की ह्यूगो बॉस फ्लिप-फ्लॉप जैसी चीजें शामिल हैं. इसी तरह कुछ समय पहले जारा का काफी महंगा और बुरी तरह रग्ड टॉप वायरल हुआ था तो खूब मजाक उड़ा था.

बेतुका आउटफिट देख हैरान हुए लोग

अब इसी कड़ी में फ्रांस की कंपनी Balenciaga ने  एक "टॉवल स्कर्ट" लॉन्च की है. इसकी एक झलके ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया. ये तौलिया स्कर्ट केवल घुटने तक लंबा एक ग्रे सूती कपड़े का तैलिया है.  यह ब्रांड के लेबल के स्प्रिंग 2024 कलेक्शन का हिस्सा है. प्रोडक्ट डीटेल के अनुसार, यह एक यूनिसेक्स आउटफिट है जिसके अंदर कमर पर दो बटन हैं. इसके अलावा, कपड़े के टुकड़े पर सामने टोन-ऑन-टोन कढ़ाई वाला Balenciaga लोगो है और यह इटली में बना है.

फोटो- Balenciaga.com

होश उड़ा देगी कीमत

इस टॉवल स्कर्ट ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जहां यूजर्स कंपनी के बेतुके आइडिया को जमकर कोस रहे हैं. कई लोग स्कर्ट का मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कुछ इसकी कीमत पर हैरान हैं. दरअसल Balenciaga ने इसकी कीमत  ₹76,990 रखी है. जी हां, सही पढ़ा आपने एक बे सिर पैर की तौलिया ड्रेस की कीमत महंगे आईफोन के बराबर. 

Advertisement


 

'भाई ब्रांड के नाम पर कुछ भी'

लोग इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने कहा- मेरी मां मुझे नहलाकर बचपन में इसी स्टाइल में बाहर निकालती थी. आपलोग उन्हें डिजाइनर रख लो. एक अन्य न कहा- अगर मुझे कोई ये ड्रेस पहने दिख गया तो मैं तो यही समझूंगा कि शायद इसको बाथरूम से निकलने के बाद कपड़े पहनने का टाइम नहीं मिला है इसलिए ये ऐसे ही निकलकर आ गया है.  वहीं किसी और ने कहा- ये बड़े- बड़े ब्रांड तो फैशन के नाम पर लोगों को लूटने के लिए सारी हदें ही पार किए जा रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा- भाई ब्रांड के नाम पर कुछ भी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement