ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जहां लोग किसी से कुछ भी बात करने के लिए आजाद होते हैं. लेकिन कई लोग इन सुविधाओं को फायदा उठाते हुए सारी हदें पार कर देते हैं. इसमें अपने लुक को लेकर महिलाएं बहुत अधिक टारगेट की जाती हैं. लेकिन कुछ ही महिलाएं बिना डरे इस सब का सामना भी करती हैं और ऐसे लोगों को करारा जवाब भी देती हैं. हाल में एक महिला टीवी न्यूज एंकर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब एक शख्स ने उन्हें अपमानित करने की कोशिश की.
ऑस्ट्रेलियाई टीवी होस्ट नरेल्डा जैकब्स ने एक व्यूअर की ओर से आए ईमेल का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर किया. इसमें उनके एक न्यूज सेग्मेंट में उनकी फोटो थी जिसमें उन्होंने डीपनेक टॉप के ऊपर ब्लेजर पहना हुआ था और नीचे व्यूअर की ओर से आया ईमेल था. ईमेल में शख्स ने लिखा था- न्यूज रीड करने के लिए घटिया ड्रेसिंग सेंस. ये क्लीवेज नाइट क्लब के लिए होना चाहिए.
फोटो और मेल के स्क्रीनशॉट कैप्शन में, जैकब्स ने लिखा- 'आज भी हमारे पास ऐसा ईमेल आते हैं.हां इसे पूरे न्यूजरूम ने पढ़ा. मैं उस वक्त ऑन एयर थी. इसका इरादा मुझे शर्मिंदा और अपमानित करने का था. नहीं मेरा पहनावा वाहियात नहीं बल्कि तु्म्हारा ईमेल वाहियात है.'
जैकब्स के इस पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट आए और उन्होंने जैकब्स को सपोर्ट भी किया.
बता दें कि सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के दौर में ऑन-स्क्रीन लोगों के बीच बॉडी शेमिंग में तेजी देखी गई है. पहले भी एंकर्स को इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ा है. मशहूर हस्तियों, एथलीटों और यहां तक कि ऑनलाइन कंटेट में दिखाई देने वाले लोगों को अक्सर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. इससे उनके मेंटल हेल्थ से लेकर सेल्फरेस्पेक्ट तक बुरा प्रभाव पड़ सकता है.